शुरू हुआ Mercedes की इस कार का प्रोडक्शन, 10 मई को होगी लॉन्च


नई दिल्ली. Mercedes-Benz India ने पुणे के चाकन में स्थित कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट से 2022 C-Class सेडान को रोलआउट शुरू करना शुरू कर दिया है. इस कार के फिफ्थ जनरेशन के मॉडल को 10 मई को लॉन्च किया जाएगा. इसे ‘बेबी एस’ भी कहा जाता है.

2022 C-Class सेडान को तीन वेरिएंट- C 200, C200d और टॉप-ऑफ-द-लाइन C300d में उपलब्ध कराया जाएगा. मर्सिडीज-बेंज कार मालिक 30 अप्रैल तक सेडान बुक कर सकते हैं, जबकि अन्य ग्राहक 1 मई से 50,000 रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ज्यादा पावरफुल होकर आ रही है Maruti Swift, गजब की स्पीड और दमदार फीचर्स

पहली बार 2001 में हुई थी लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को पहली बार 2001 में देश में लॉन्च किया गया था. अब सेडान के लेटेस्ट अवतार में ज्यादा बेहतर डिजाइन, ज्यादा कम्फर्ट और नई टेक्नोलॉजी के साथ कई अपडेट मिलने की उम्मीद है. वर्तमान में भारतीय सड़कों पर 37,000 से ज्यादा सी-क्लास सेडान हैं.

पहले से ज्यादा होंगे लग्जरी फीचर्स
2022 Mercedes Benz C Class कार को पहले से अधिक लग्जरी बनाया गया है. एडवांस फीचर्स के चलते यह कार कंपनी के टॉप मॉडल Mercedes Benz E-Class (ई-क्लास) और टॉप ऑफ द लाइन Mercedes Benz S-Class के करीब पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- OLA लॉन्च करेगी सबसे सस्ता Electric Scooter, कीमत और फीचर्स होंगे जबरदस्त

एकदम नया होगा इंटीरियर
नई ई-क्लास के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी होरिजोंटल ओरिएंटेड डिस्प्ले स्क्रीन और एकदम नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा. इसका एक्सटीरियर पहले से ज्यादा बड़ा होगा. इस लग्जरी कार में वेंटीलेशन सीट लगाई गई हैं. आउट साइड लुक की बात करें तो इसमें स्लीक हेड लाइट यूनिट और एक नया अलॉय डिज़ाइन मिलेगा.

बेहद पावरफुल होगा इंजन
Mercedes Benz E-Class 2022 के इंजन की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट C200 में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 197 hp पावर जनरेट करता है. इसका मिडसाइज वैरिएंट C300d में 2.0-लीटर डीजल इंजन लगाया जा सकता है. यह इंजन 245 hp मैक्सिमम पावर जनरेट करता है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Mercedes Benz India

image Source

Enable Notifications OK No thanks