R Madhavan Troll: आर माधवन के ISRO के मंगल मिशन पर दिए बयान से हंगामा, ट्रोल्स ने एक्टर को कहा ‘वाट्सअप अंकल’


माधवन (R Madhvan) इन दिनों अपनी अपकमिंग पेन इंडिया फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रचार करना शुरू कर दिया है और इसी बीच वे अपने एक ट्वीट की वजह से ट्रोल्स का शिकार भी हो रहे हैं. दरअसल, हाल ही में ‘रहना है तेरे दिल में’ फेम स्टार ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इसरो (ISRO) ने अपने मंगल मिशन (Mars Orbiter Mission) के दौरान पीएसलीवी C-25 रॉकेट (PSLV C-25 rocket) को लॉन्च करने और उसे मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचाने में हिंदू पंचांग की मदद ली थी. उन्होंने ये बातें तमिल भाषा में लिखी हैं जिस पर संगीतकार टी एम कृष्णा ने निराशा जताई और अभिनेता का वीडियो और इसरो की वेबसाइट (ISRO Website) का एक लिंक भी साझा किया है. वहीं दूसरी ओर उन्हें कई यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

माधवन को ‘Whatsapp अंकल’ बता रहे लोग
आर माधवन अपने एक ट्वीट ती वजह से एक पर्दे के चॉकलेट बॉय से अब ‘व्हाट्सएप अंकल’ में बदल गए हैं. अभिनेता-फिल्म निर्माता को साइंस से जुड़ी चीजों का ठीक से अध्ययन किए बिना निराधार दावे करने के लिए ट्रोल्स के निशाने पर हैं. अभिनेता की पोस्ट पर एक यूजर्स ने ट्वीट किया, ‘यह देखकर बहुत निराशा हुई, जो कभी तमिल रोमांटिक फिल्मों का पोस्टर बॉय हुआ करता था और अब व्हाट्सएप अंकल बन गया है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘साइंस हर किसी के बस की बात नहीं है. साइंस को नहीं जानना ठीक है, लेकिन जब आपको इसकी जानकारी नहीं है कि चीजें कैसे काम करती हैं तो आपको अपना मुंह बंद रखना चाहिए. न कि कुछ वॉट्सएप स्टफ को कोट करके अपना मजाक बनवाना चाहिए.’ वहीं एक ने पोस्ट किया, ‘मंगलयान मिशन इसरो की उपलब्धि थी न कि कोई कॉमेडी.’

अभिनेता की अक्षय से तुलना
मार्स ऑर्बिटर मिशन के लिए हिंदू पंचांग का ट्वीट में प्रयोग कर इसरो पर अपने दावों के लिए सुर्खियां बटोर रहे माधवन का उनके ट्वीट के लिए इसी तरह से मजाक बनाया जा रहा है. कुछ लोग उनके मजे ले रहे हैं तो तमाम उन पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं.’ कुछ यूजर ने उनके ट्वीट में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल कर दिया और लिखा, ‘माधवन अक्षय कुमार का साउथ वर्जन है.’

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में ISRO के एयरोस्पेस इंजीनियर बनेंगे माधवन
बात अगर आर माधवन अपकमिंग बायोपिक, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को लेकर करें तो वे इसमें इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर, नंबी नारायणन की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म से उन्होंने बतौर निर्देशक के रूप में भी डेब्यु किया है. फिल्म में रजत कपूर, सिमरन, मीशा घोषाल, रवि राघवेंद्र, मुरलीधरन, श्याम रंगनाथन और कार्तिक कुमार सहायक भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, फिल्म में कैमियो रोल में शाहरुख खान भी होंगे और रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट इस साल 1 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

Tags: ISRO, R Madhavan



image Source

Enable Notifications OK No thanks