RBSE Rajasthan Board Result 2022: बोर्ड में टॉप करने पर छात्रों को दिया जाएगा पुरस्कार, मिल सकती है इतनी राशि


राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (RBSE 10th, 12th Result 2022) जारी करेगा। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली और आरबीएसई सचिव अरविंद सेंगवा द्वारा मीडिया ब्रीफिंग के जरिए घोषित किए जाएंगे।

Rajasthan Board Results 2022 इन स्टेप्स से कर पाएंगे रिजल्ट चेक

स्टेप 1- छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए आरबीएसई 10वीं/12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक में आरबीएसई 10वीं/12वीं रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
स्टेप 4- राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट को चेक करें और भविष्य के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी रख लें।

राजस्थान बोर्ड में टॉप करने वालो को मिलेगा इनाम

राजस्थान सरकार छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी मेहनत को सराहने के लिए 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को इनाम देती है। हालांकि अभी 10वीं के छात्रों को दिए जाने वाली पुरस्कार राशि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन पिछले वर्ष के इनाम राशि के अनुसार 10वीं के टॉपर को 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये इनाम राशि के रूप में प्रदान की जा सकती है। इसके साथ ही मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले छात्रों को फ्री स्टडी मैटेरियल, सरकारी और प्राइवेट संस्थानों द्वारा स्कॉलरशिप आदि सुविधाएं इनाम के रूप में दी जाएंगी। इनाम राशि की ऑफिशियल घोषणा जल्द ही की जाएगी।

कैसा था पिछले वर्ष का रिजल्ट?
पिछले वर्ष यानी 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत 80.63 रहा था और 12वीं के साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.96, कॉमर्स का 94.49 वहीं आर्ट्स का पास प्रतिशत 90.70 रहा। छात्र ध्यान दें कि राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए उन्हें न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाना आवश्यक है। इसके साथ ही प्रैक्टिकल और थ्योरी के मार्क्स अलग-अलग गिने जाएंगे। इसी कारण छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक पास होने के लिए हर हाल में हासिल करने होंगे।

Scholarships for Indian Students : भारतीय छात्रों के लिए बेस्ट स्कॉलरशिप्स

Source link

Enable Notifications OK No thanks