RCB vs GT Dream 11 Tips: फैंटेसी लीग में ज्यादा अंक दिला सकते हैं डुप्लेसी-गिल, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. फाफ डुप्लेसी की टीम के लिए विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है. रन मशीन कोहली इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. आज महत्वपूर्ण मैच में उन्हें रन बनाने होंगे. दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के लिए यह मुकाबला ज्यादा मायने नहीं रखता. हार्दिक पंड्या की टीम प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है. आइए हम आपको आज के मैच की ड्रीम इलेवन बनाने के कुछ टिप्स बताते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे गुजरात के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है. इसके अलावा उसे दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. आईपीएल 2022 में आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही. टीम बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अंतिम चार में बनी रही. लेकिन 23 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के दरम्यान आरसीबी ने लगातार तीन मैच हारे. जिसके चलते उसे टॉप-4 से बाहर होना पड़ा. अब टीम प्लेऑफ में जाने के लिए संघर्ष कर रही है. आरसीबी ने आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले हैं जिनमें 7 जीते और 6 हारे हैं. 14 अंकों के साथ टीम पांचवें स्थान पर है. दूसरी तरफ गुजरात ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली.

RCB vs GT Dream 11 prediction

कप्तान: फाफ डुप्लेसी (13 मैचों में 399 रन)

उपकप्तान: शुभमन गिल (13 मैचों 402 रन)

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक

बल्लेबाज: रजत पाटीदार, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर

ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवतिया

गेंदबाज: हर्षल पटेल, राशिद खान, मोहम्मद शमी

सफल रहे डुप्लेसी

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. वह 13 मैचों में 399 रन बना चुके हैं. 15वें सत्र में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा. पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ वह ज्यादा सफल नहीं रहे. उस मुकाबले में डुप्लेसी 10 रन बना पाए. कुछ भी हो उनका शुमार सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में किया जाता है. वह किसी भी मैच में विपक्षी टीमों पर भारी पड़ सकते हैं.

शुभमन के बल्ले ने उगले रन

शुभमन गिल अपनी टीम गुजरात टाइटंस के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. वह इस सीजन में 13 मैचों में 402 रन बना चुके हैं. इस सत्र में उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए है. आईपीएल 2022 में उनका बेस्ट स्कोर 96 रन है. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुभमन ने 18 रन बनाए थे. 15 सत्र में उन्होंने बल्लेबाजी करते हए अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं.

यह भी पढ़ें

VIDEO: लुईस ने 17 मीटर दौड़ लगाते हुए पकड़ा अविश्वसनीय कैच और केकेआर की उम्मीद खत्म

‘आज मैं एक दर्शक था…’ डि कॉक की T20 करियर की बेस्ट पारी को देखकर केएल राहुल ने कुछ यूं की तारीफ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश हेजलवुड, क्षमा मिलिंद, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कॉल.

गुजरात टाइटंस की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगनी, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसफ, वरुण एरोन, प्रदीप सांगवान.

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks