RCB vs MI Dream 11 Team Prediction, IPL 2022: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव


नई दिल्‍ली. आईपीएल 2022 के 18वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) की टीम आमने सामने होगी. हर किसी की नजर इस मुकाबले पर टिकी हुई है, क्‍योंकि आज भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के बीच एक जबरदस्‍त मुकाबला देखने को मिलेगा. आईपीएल के इस सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई की बात करें तो रोहित की टीम अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. पिछले तीनों मैचों में उस हार का सामना करना पड़ा. मुंबई पॉइंट टेबल में आखिरी से दूसरे यानी 9वें नंबर पर है. वहीं आरसीबी की बात करें तो 3 मैच में से 2 जीत के साथ टीम 5वें नंबर पर है. उसने एक मुकाबला अभी तक गंवाया है.

मुंबई सहित फैंस को कप्‍तान रोहित के बल्‍ले से काफी उम्‍मीदें हैं. अभी तक 3 मैचों में वो 41, 10 और 3 रन ही बना सके हैं. हालांकि ईशान किशन और तिलक वर्मा ने काफी प्रभावित किया है. डेवाल्‍ड ब्रेविस और सूर्यकुमार यादव के आने से मुंबई की बल्‍लेबाजी को मजबूती मिली है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई को गेंदबाजी बेहतर करने की भी जरूरत है. बात आरसीबी की करें तो कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने पिछली जीत में बड़ा योगदान दिया. हालांकि विराट कोहली से काफी उम्‍मीदें होगी. ग्‍लेन मैक्‍सवेल मुंबई के खिलाफ मुकाबले में उपलब्‍ध रहेंगे.

RCB vs MI Dream 11 Team Prediction, IPl 2022: 

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक
कप्‍तान: ईशान किशन
उपकप्‍तान: वानिंदु हसरंगा
बल्‍लेबाज: फाफ डु प्‍लेसी, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली तिलक वर्मा
गेंदबाज: हर्षल पटेल, टायमल मिल्‍स, जसप्रीत बुमराह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore Full Squad): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, क्षमा मिलिंद, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लुवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कॉल.

IPL 2022: अमित मिश्रा गुजरात टाइटंस का दबंग प्रदर्शन देख हैरान, कोच नेहरा ‘जी’ की ली चुटकी

IPL 2022: आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबला, जानें मुंबई-पुणे के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस टीम: (Mumbai Indians Full Squad) रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, एन तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हृतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अरशद खान, राइली मेडरिथ, एम अश्विन, बासिल थंपी, टायमल मिल्स, डेनियल सैम्स, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट.

Tags: Dream 11, IPL, IPL 2022, Mumbai indians, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks