Redmi 10A सिर्फ 8,499 रुपये में हुआ लॉन्च, 11GB तक बढ़ा पाएंगे RAM और कर पाएंगे तगड़ी गेमिंग


नई दिल्ली। Redmi 10A को भारत में सिर्फ 8,499 रुपये में लॉन्च कर दिया गया है। ये अगर आपको लग रहा है कि इस स्मार्टफोन को किफायती कीमत में उतारा गया है तो इसमें स्पेसिफिकेशन्स की कमी होगी, तो ऐसा ज़रा भी नहीं है क्योंकि प्रोसेसर से लेकर कूलिंग तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए बेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ऑफर किए हैं जो यूजर्स को इतनी कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में अब तक का सबसे तगड़ा एक्सपीरियंस हासिल करेंगे।

कीमत और उपलब्धता

Redmi 10A के प्राइज की बात करें तो इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत सबसे कम 8,499 रुपये, 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,449 रुपये और 8GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जो भी ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं वो इसे 26 अप्रैल हो होने वाली पहली सेल में mi.com, Mi Home के साथ Amazon और रीटेल स्टोर्स से परचेज कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 10A एक 6.53-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें आपको सनलाइट मोड भी ऑफर किया जाता है जो आउटडोर्स में जाने के दौरान अपने आप ही आपके डिस्प्ले की ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है जिससे आपको ज्यादा सनलाइट में भी एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस मिल सके। इस डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

Redmi 10A में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर ऑफर गया है जो दमदार परफॉर्मेस ऑफर करेगा और इस बजट स्मार्टफोन को एक बेहतरीन स्पीड देगा। कैमरे की बात करें तो Redmi 10A में एक एलईडी फ्लैश के साथ आपको एक 13-मेगापिक्सेल का AI रियर कैमरा दिया जाता है जिसमें आपको पोट्रेट मोड के साथ ही नाइट मोड भी मिलता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में एक 5-मेगापिक्सेल कैमरा फ्रंट कैमरा लगाया गया जो HDR कंट्रोल के साथ पोट्रेड मोड के साथ आता है। Redmi 10A में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000 mAh की पावरफुल बैटरी ऑफर की गई है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks