Road Accident: मैनपुरी में ओवरब्रिज पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, युवक की मौत, 25 से अधिक घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 19 May 2022 10:18 PM IST

सार

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरी रोडवेज की बस ट्रक से टकराई गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

घटनास्थल पर जुटी भीड़

घटनास्थल पर जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के नवीगंज में ओवरब्रिज पर कानपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बेवर और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। 

दो घायलों की हालत गंभीर 

नवीगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात कानपुर से दिल्ली जा रही आजाद नगर डिपो की रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को बाहर निकालने के बाद बेवर और जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। 

ये यात्री हुए घायल 

  • रूपेंद्र, विशाल, अनुज निवासी इंदरगढ़ कन्नौज
  • दशरथ निवासी असलाबाद कन्नौज
  • ज्ञानेंद्र निवासी लेलेपुर कन्नौज
  • सुमित निवासी नौगवां दिबियापुर
  • ब्रजेश राठौर निवासी जगदीशपुर कन्नौज
  • पूजा, राधा निवासी छिबरामऊ कन्नौज
  • शेरेरजा, सीमा निवासी ओसेर कन्नौज
  • हरेंद्र निवासी बलिया राजबहादुर नगला विचित्र भोगांव, मैनपुरी
  • सतीश निवासी ढातापुरवा सौरिख
  • विनय निवासी कन्नौज
  • अंशिका, शिवेंद्र, प्रीती निवासी कुंवरपुर बनवारी कन्नौज
  • शैलेन्द्री, अरविंद निवासी नगला तेज सौरिख
  • कामता सिंह निवासी नरौली, बांदा



Source link

Enable Notifications OK No thanks