15 रुपये वाले पेनी स्टॉक ने 1 लाख रुपये को बना दिया 1.35 करोड़, आपने खरीदा है क्या?


नई दिल्ली. शेयर बाजार ने पिछले 1-2 साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को दोगुना रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. साल 2022 में मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stock) की सूची में न केवल स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप स्पेस के शेयर शामिल हैं, बल्कि इसमें पेनी स्टॉक (penny stocks) भी शामिल हैं.

दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के स्टॉक ने पिछले 10 सालों में बंपर रिटर्न दिया है. बाजार दिग्गजों का कहना है कि यह शेयर काफी टूट चुका है और बाजार में एक बार ट्रेंड में बदलाव होने पर इसमें जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. यह केमिकल स्टॉक 2021 का मल्टीबैगर स्टॉक भी साबित हुआ है. इसने लॉन्ग टर्म में अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है.

पिछले 6 महीनों से यह मल्टीबैगर स्टॉक बिकवाली के दबाव में रहा है. पिछले 1 महीने में यह शेयर 2660 रुपये से गिरकर 2058 रुपये के लेवल पर आ गया है और इस अवधि में इसमें करीब 22 फीसदी की गिरावट आई है. वही पिछले 6 महीने में यह करीब 4 फीसदी टूटा है जबकि 2022 में अब तक यह शेयर 2530 रुपये से घटकर 2058 रुपये पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: ₹6 वाला स्टॉक हो गया ₹150 का! निवेशकों के 1 लाख एक साल में ही बन गए 24 लाख, आपने है खरीदा?

गिरावट के बाद भी 1 साल में 75 फीसदी का रिटर्न
इस भारी गिरावट के बावजूद इस स्टॉक ने 1 साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 5 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 103.65 रुपये से बढ़कर 2058 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में इसने करीब 1900 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल में यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक 15.21 रुपये से बढ़ाकर 2058 रुपये पर आ गया है यानी 10 साल में यह शेयर 135 गुना भागा है.

1 लाख बन गए 1 करोड़ से ज्यादा
अगर किसी निवेशक ने 1 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये घटकर 78000 रुपये पर आ जाते. वहीं अगर किसी ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये घटकर 96000 रुपये पर आ जाते. वहीं अगर किसी ने 1 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 1.75 लाख रुपये मिल रहे होते जबकि किसी ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते और वह अब तक बना रहता तो आज उसे 20 लाख रुपये मिल रहे होते.

इसी तरह अगर किसी ने 10 साल पहले 15.21 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये लगाए होते और वह अब तक इस स्टॉक में टिका रहा होतो तो आज उसको 1.35 करोड़ रुपये मिल रहे होते.

Tags: Multibagger stock, Multibagger stock 2021

image Source

Enable Notifications OK No thanks