इन 6 टू-व्हीलर निर्माताओं की बिक्री 15.3% बढ़ी, देखें कौन सी कंपनी रही सबसे आगे?


नई दिल्ली. भारत के टॉप 6 टू-व्हीलर निर्माता हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी और रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल 2022 में देश में 10,99,167 यूनिट्स की बिक्री की है. यह संख्या पिछले अप्रैल की तुलना में 1,45,829 यूनिट्स यानी 15.3 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि, कंपनियों की बिक्री इसी मार्च के मुकाबले अप्रैल में 3.46 प्रतिशत कम हुई है.

आइए एक नजर डालते हैं भारत के बड़े 6 टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर्स की अप्रैल 2022 में हुई बिक्री पर.

ये भी पढ़ें-  KTM ने लॉन्च की नई एडवेंचर बाइक, सिर्फ 6,999 की EMI पर ले जा सकेंगे घर

1. Hero Motocorp
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी की बिक्री इस अप्रैल 2021 की तुलना में बीते महीने 16.31 प्रतिशत बढ़ी. इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,42,614 यूनिट्स की बिक्री की है. हालांकि, मार्च 2022 की तुलना में कंपनी की बिक्री संख्या 4.15 प्रतिशत (17,274 यूनिट) कम थी. इस दौरान हीरो ने 4,15,764 यूनिट्स बेचीं थीं.

2.Honda
जापानी ऑटोमेकर होंडा ने भी अप्रैल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की बिक्री में इस दौरान 2021 अप्रैल की तुलना में 32.75 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. कंपनी ने इस दौरान कुल 78,632 यूनिट्स बेची हैं, यह पिछली साल अप्रैल में बेची गईं 2,40,100 यूनिट्स के मुकाबले ज्यादा है. होंडा की अप्रैल 2022 की संख्या में मार्च 2022 की 3,09,549 इकाइयों से इसकी बिक्री में 2.97 प्रतिशत (9,183 इकाई) की वृद्धि देखी गई.

ये भी पढ़ें- आ रही है इंडिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक कार, 3.9 सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड

3. TVS
भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने अप्रैल 2022 में इसी 2021 की इसी अवधि की तुलना में अपनी बिक्री में साल-दर-साल 37.41 प्रतिशत (49,147 इकाइयों) की वृद्धि देखी है. पिछले साल टीवीएस ने अप्रैल में 1,31,836 इकाइयों की बिक्री की थी. हालांकि, टीवीएस की बिक्री मार्च 2022 की तुलना में 8.34 प्रतिशत (16,423 इकाई) घट गई, जब उसने घरेलू स्तर पर 1,96,956 इकाइयां बेचीं.

4.Bajaj
बजाज के लिए अप्रैल 2022 के मुश्किल भरा महीना गुजरा है. इस दौरान कंपनी की बिक्री Y-o-Y और M-o-M दोनों मामलों में घटी है. बजाज की बिक्री अप्रैल 2021 की तुलना में 26.34 प्रतिशत (33,337 यूनिट) घटी, जब उसने 1,26,570 यूनिट्स की बिक्री की. मार्च 2022 की तुलना में एम-ओ-एम की बिक्री में भी 12.93 प्रतिशत (13,848 यूनिट) की गिरावट आई है. जब बजाज ने भारतीय बाजार में 1,07,081 दोपहिया वाहन बेचे थे.

5. Suzuki
सुजुकी की साल-दर-साल बिक्री में गिरावाट आई है. कंपनी ने अप्रैल 2022 में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 14.95 प्रतिशत (9,552 यूनिट) की गिरावट आई है. अप्रैल 2021 में सुजुकी ने भारत में कुल 63,879 दोपहिया वाहन बेचे थे. दूसरी ओर महीने की बिक्री में 7.08 प्रतिशत (3,593 यूनिट) की वृद्धि हुई, क्योंकि जापानी कंपनी ने पिछले महीने भारत में केवल 50,734 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी.

6.Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड इस लिस्ट में फिसलकर पांचवें नंबर पर आ गया है. कंपनी ने अप्रैल 2022 में कुल 53,852 यूनिट्स बेची हैं, जो इसी मार्च 2022 के मुकाबले 7.91 प्रतिशत कम है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड की साल-दल-साल बिक्री बढ़ी है. कंपनी ने अप्रैल 2021 की तुलना में बीते महीने 10.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. पिछले साल कंपनी ने इस दौरान 48,789 यूनिट बेची थी.

Tags: Auto News, Autofocus, Bajaj Group, Bike, Car Bike News, Hero motocorp, Honda, Royal Enfield, TVS

image Source

Enable Notifications OK No thanks