सलमान की ‘तेरे नाम’ ऐक्ट्रेस भूमिका चावला ने कहा- रणबीर कपूर संग करना चाहती थीं पर्दे पर रोमांस


फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) ऐक्ट्रेस भूमिका चावला ‘ (Bhumika Chawla) ऑपरेशन रोमियो’ (Operation Romeo) से कमबैक करने जा रही हैं। भूमिका चावला ने बताया कि वह बॉलिवुड से क्यों दूर हो गईं। भूमिका ने सलमान खान के साथ अपने कनेक्शन और बॉलिवुड से हुई दूरी पर रिग्रेट को लेकर बातें कीं। भूमिका ने एक सवाल का जवाब देते हुए रणबीर कपूर का भी नाम लिया।

भूमिका ने साल 2003 में सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’ से डेब्यू किया था। भूमिका से पूछा गया कि क्या आप अपने करियर को लेकर कभी रिग्रेट करती हैं? भूमिका ने कहा, ‘कभी-कभी लगता है कि शायद मैंने पीआर ज्यादा किया होता, तो नाम होता या लूप में होती, लेकिन मुझे ऐसे भी लगता है कि मुझे इतनी स्ट्रॉन्ग रिग्रेट भी नहीं होती कि परेशान हो जाऊं या दुखी हो जाऊं। मुझे लगता है कि मेरा ये स्टाइल है कि जो भी है सब अच्छा है, जितना हुआ वो भी बहुत अच्छा हुआ। क्योंकि मैंने साउथ की फिल्मो में बहुत अच्छा काम किया है और अच्छे लोगों के साथ काम किया है। मैंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम सबमें काम किया है। इसलिए मुझे उतना भी नहीं लगता क्योंकि मैंने वहां भी बहुत काम किया है।’

भूमिका चावला Exclusive: ‘मुन्ना भाई’ और ‘जब वी मेट’ साइन कर ली थी, लेकिन…

क्या इंडस्ट्री के लोग भी बॉलिवुड में उनके छोटे करियर को लेकर रिग्रेट करते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग कहते हैं कि तुम ज्यादा काम कर सकती थी, तुम और अच्छा कर सकती थी। इनफैक्ट मैं यश जी से भी मिलती थी, वो कहते थे कि मुझे लगता था कि अगली बड़ी फिल्म तुम्हारे साथ होगी। वह इंडस्ट्री के सबसे सीनियर में से थे, ऐसे में उनके मुंह से यह सुनना ही बहुत बड़ी बात है।’

भूमिका से पूछा गया कि क्या उनकी सलमान खान से कोई बातचीत होता है? इसपर भूमिका ने सिर हिलाकर जवाब दिया- नहीं। भूमिका से एक और सवाल किया गया कि बॉलिवुड के वह कौन से स्टार हैं जिनके साथ पर्दे पर रोमांस करने का ख्वाब रहा है? ऐक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘जब मैंने रॉकस्टार देखी थी तब मैंने रणबीर के लिए…वो फिल्म देखने के बाद मुझे ऐसा लगा था।

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी की वजह पर बातें करते हुए भूमिका ने कहा, ‘मैं शुरू से सिलेक्टिव रही हूं। तो कभी-कभी ऐसा होता था कि मेरी एक फिल्म और दूसरी फिल्म में गैप ज्यादा हो जाती थी। कुछ फिल्में थीं जो मैंने साइन की थी वो नहीं हो पाई। बहुत ही बड़ी फिल्म थी जैसे ‘मुन्नाभाई’, ‘जब वी मेट’ थी, आगे भी 2-4 फिल्में आईं जो मैं करना चाहती थी लेकिन नहीं हो पाई। प्रॉजेक्ट्स डीले हो गई। उसके साथ-साथ मैं साउथ की फिल्मों में काम कर रही थी, तो कभी डेट्स नहीं हुई या गैप ज्यादा हो गया, कुछ प्ऱॉजेक्ट्स आए जो पसंद नहीं आए। गैप बढ़ता गया और इंडस्ट्री वाले लोगों को लगा होगा कि मैं काम करना नहीं चाहती। या फिर उन्हें लगा होगा कि मैं काम नहीं कर रही, मेरा पीआर, मेरी नेटवर्किंग अच्छी नहीं है।’

image Source

Enable Notifications OK No thanks