सपना चौधरी के नए गाने ने मचाया गदर, झुमके में दिखा एक्ट्रेस का मस्तमौला अंदाज



<div dir="auto" style="text-align: justify;">हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी देशभर में खूब नाम कमा चुकी हैं. आज उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. सोशल मीडिया पर भी खूब दबदबा देखने को मिलता है. सपना अपने फैंस के दिलों पर राज करती नजर आती है और रोजाना अपने फैंस के साथ अपनी शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सपना के जबरदस्त लटके झटके देखने के लिए फैंस टकटकी लगाए उनकी वीडियोज का इंतजार करते हैं. हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जिसका टाइटल झुमके है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">सपना चौधरी का हरियाणवी गाना झुमके लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह गाना बीते एक घंटे पहले ही रिलीज हुआ है. लेकिन इस गाने पर चाहने वालों के व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. सपना राजस्थानी लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इस नए गाने में सपना अपनी कातिलाना अदाओं का जादू चलाती और जबरदस्त एक्सप्रेशन से दर्शकों को दीवाना बनाती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर सपना का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, फैंस इस वीडियो पर धड़ाधड़ लाइक और कमेंट के बरसात कर रहे हैं.</div>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/9mzkuLrfI6w" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा- <strong>जब मैं चाली घुंघट खोल…</strong> विवेक राघव के साथ सपना चौधरी की यह जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. गाने में इनकी केमिस्ट्री देख फैंस इनके दीवाने हुए जा रहे हैं. वीडियो को वत्स रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फैंस काफी वक्त से सपना चौधरी के नए गाने का इंतजार कर रहे थे और सपना चौधरी अपने फैंस के हर विश को पूरा न करें ऐसा कैसे हो सकता है. सपना अपने फैंस को कभी निराश होता हुआ नहीं देख सकती. सपना अपने फैंस के लिए हर दूसरे महीने एक नए गाने के साथ पेश होती है, और फिल्मी जगत में तहलका मचा देती हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto">
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="क्रिकेटर केएल राहुल को ट्रोल करने वालों पर भड़के सुनील शेट्टी, क्या बेटी की पसंद को एक्सेप्ट कर चुके हैं एक्टर?" href="https://www.abplive.com/entertainment/suniel-shetty-befitting-reply-to-trolls-actor-supports-daughter-athiya-rumour-boyfriend-cricketer-kl-rahul-2106125" target="">क्रिकेटर केएल राहुल को ट्रोल करने वालों पर भड़के सुनील शेट्टी, क्या बेटी की पसंद को एक्सेप्ट कर चुके हैं एक्टर?</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Lock Upp: जोक मारने पर हुई थी गिरफ्तारी, अब महीनों बाद मुनव्वर फारूकी ने किया ये बड़ा खुलासा" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/lock-upp-comedian-munawar-faruqui-share-his-jail-experience-in-kangana-ranaut-reality-show-lock-upp-2106133" target="">Lock Upp: जोक मारने पर हुई थी गिरफ्तारी, अब महीनों बाद मुनव्वर फारूकी ने किया ये बड़ा खुलासा</a></strong></p>
</div>

image Source

Enable Notifications OK No thanks