सतीश कौशिक ने एयरलाइन पर लगाया गंभीर आरोप, बोले-‘पैसा कमाने के लिए अपनाया गलत तरीका ‘


बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर और अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik ) ने गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन (Airlines) पर गलत तरीके से पैसे कमाने का आरोप लगाया है. सतीश ने बताया कि उनके साथ फ्लाइट में एक सीट को लेकर कैसा बर्ताव किया गया. उन्होंने एक के बाद एक पोस्ट करते हुए पूरी घटना को डिटेल्स में बताया है.

सतीश कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एयरलाइन्स फ्लाइट जर्नी से जुड़ी घटना को डिटेल्स में बताते हुए पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,’यह बहुत ही दुखद है गो फर्स्ट एयरवेज, इन्होंने यात्रियों से पैसा कमाने के लिए गलत तरीका निकाला है. मेरे ऑफिस से 2 सीट (Satish Kaushik/Ajay Rai) फर्स्ट रो में मिडिल सीट सहित 25 हजार रुपये में बुक की गई थीं लेकिन इन लोगों ने वह सीट किसी और पैसेंजर को बेच दी जबकि मेरे ऑफिस ने पेमेंट किया था.’

Satish Kaushik Accuses Airline (1)

Satish Kaushik Accuses Airline (2)

सतीश कौशिक का ट्वीटउन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘क्या ये ठीक है? क्या एक पैसेंजर को परेशान करके ज्यादा पैसा कमाने का यह तरीका है? यह पैसा वापस पाने की बात नहीं है बल्कि आपकी बात सुने जाने की बात है. मैं फ्लाइट को रोक भी सकता था लेकिन मैं नहीं ऐसा नहीं किया क्योंकि बाकी लोगों को देखते हुए मैंने सोचा कि पहले ही 3 घंटे से सब लोग इंतजार कर रहे है. गुडलक गो फर्स्ट एयरवे.’

एयरलाइन ने रिफंड करने से किया मना
सतीश ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि जब मदद मांगी गई तो उनसे कहा गया कि वह पैसेंजर अगली फ्लाइट में जाएगा लेकिन पैसेंजर तो उसी फ्लाइट का था. सतीश ने लिखा, ‘जब उस पैसेंजर को सीट नहीं मिली तो फ्लाइट रोक दी गई. इसके बाद मैंने फैसला किया कि उनको सीट दे देते हैं. अच्छी बात यह है कि फ्लाइट अटेंडेंट और एयर हॉस्टेस ने मुझे इसके लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने यह भी कहा कि वह मेरा पैसा उस सीट के लिए वापस करवाएंगे लेकिन मैंने उनसे कहा कि ऐसा कभी नहीं होने वाला. और नतीजा एयरलाइन ने रिफंड करने से मना कर दिया.’

Tags: Airline, Satish kaushik

image Source

Enable Notifications OK No thanks