Share Market: सेंसेक्स 365 अंक टूटा, 16300 के पार बंद हुआ निफ्टी


नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 612 अंक या 1.12 फीसदी टूटकर 54,223 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE)  का निफ्टी 174 अंक या 1.06 फिसलकर 16,237 के स्तर पर खुला. वहीं कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364.91 अंकों यानी 0.67 फीसदी की गिरानट के साथ 54,470.67 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 109.40 अंक यानी 0.67 फीसदी घटकर 16,301.85 पर बंद हुआ.

शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी टूटकर 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी गिरकर 16,411.25 के स्तर पर बंद हुआ था.

आईएमएफ ने चेताया- ईंधन की बढ़ती कीमतें मंदी का दौर ला सकती है
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों का वैश्विक मुद्रास्फीति और विकास दृष्टिकोण के संदर्भ में रविवार को एक रिपोर्ट जारी की. आईएमएफ ने कहा है कि तेल की बढ़ी हुई कीमतें कुछ लोगों को 1970 के दशक की याद दिला सकती हैं जब भू-राजनैतिक कारणों से ईंधन की कीमतें बहुत बढ़ गई थीं.

एचडीएफसी का होम लोन हुआ महंगा
एचडीएफसी लिमिटेड ने अपने होम लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिग रेट (आरपीएलआर) में 30 बेसिस पॉइंट या 0.30 फीसदी की वृद्धि कर दी है. इसका प्रभाव नए व पुराने दोनों कर्जदारों पर होगा. नई दरें 9 मई 2022 यानी आज से प्रभावी हो गई हैं. अब एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दरें और महंगी हो गई हैं. एचडीएफसी ने कहा है कि 9 मई से ब्याज दरें 7-7.45 फीसदी की रेंज में आ गई हैं.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks