Share Market: सेंसेक्स 38 अंक टूटा, 16200 के पार बंद हुआ निफ्टी


नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 289 अंक या 0.53 फीसदी उछलकर 54,615 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) के निफ्टी ने 78 अंक या 0.48 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,344 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं कारोबार के अंत में सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 51.50 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 16,214.70 के स्तर पर बंद हुआ था.

टॉप गेनर और लूजर
शुक्रवार के कारोबार में M&M, Maruti Suzuki, HUL, Asian Paints and Larsen और Toubro निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं JSW Steel, Tata Steel, Divis Labs, ONGC और Hindalco Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,534.16 अंकों यानी 2.91 फीसदी की तेजी के साथ 54,326.39 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 456.80 अंक यानी 2.89 फीसदी बढ़कर 16,266.20 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट में स्टील स्टॉक्स में मचा कोहराम, क्या है इस तेज गिरावट के पीछे की वजह?

SpiceJet के विमानों में जल्द शुरू होगी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइन अपने विमानों में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस शुरू करेगी. उन्होंने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अगले कुछ महीनों में अपने विमान बेड़े में बोइंग-737 मैक्स विमान को शामिल करेगी.

अमिताभ कांत बोले- भारत बड़े रिफॉर्म जारी रखने को तैयार
भारत डिजिटल सेक्टर में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है और एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के साथ बड़े सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक 2023 के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ग्लोबल इकोनॉमी को दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks