Shehnaaz Gill ने चप्पल पहनकर फोड़ा नारियल तो नाराज हुए नेटिजेंस, बोले- ‘इतना बचपना सही नहीं’


शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद जिस तरह लाइफ में आगे बढ़ीं, उसकी हर किसी ने तारीफ की. वे सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से डेब्यू कर रही हैं. उन्हें पिछले दिनों एक अस्पताल के इनॉगरेशन में देखा गया था, जिसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. उन्हें अब एक नए वीडियो की वजह से नेटिजेंस ट्रोल कर रहे हैं.

वीडियो में, शहनाज गिल नारियल फोड़ती नजर आ रही हैं. कई नेटिजेंस ने इस बात पर गौर किया कि शहनाज ने चप्पल पहनकर नारियल फोड़ा था. लोगों को उनका यह बचकाना रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया. वे शहनाज को खरी-खोटी सुना रहे हैं. लोगों का कहना है कि पवित्र कार्य में इतना बचपना सही नहीं है. एक यूजर लिखता है, ‘बच्ची जैसी हरकत क्यों कर रही हो?’

Shehnaaz Gill, Shehnaaz Gill Video, Shehnaaz Gill Trolled, Shehnaaz Gill breaking Coconut Video, शहनाज गिल, शहनाज गिल ट्रोलिंग, शहनाज गिल ने चप्पल पहनकर फोड़ा नारियल

शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. (फोटो साभार: Instagram)

नेटिजेंस शहनाज को ड्रामेबाज बता रहे हैं. लोग उनकी समझ पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर शहनाज को समझाते हुए लिखता है, ‘शहनाज जी, चप्पल उतारकर नारियल फोड़ा जाता है.’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘इतना ड्राम किस लिए? सही तरीके से नारियल फोड़ना नहीं आता.’

‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड में रखेंगी कदम
हालांकि, कई नेटिजेंस ऐसे हैं जो शहनाज गिल का बचाव कर रहे हैं. वे एक्ट्रेस की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं. उनके फैंस का मानना है कि लोग उन्हें बेवजह गलत साबित करने की कोशिश करते हैं. काम की बात करें, तो शहनाज गिल फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने शहनाज गिल को फिल्म में काम करने का मौका दिया है. एक्ट्रेस को फिल्म के शूट पर भी देखा गया था.

शहनाज गिल ‘बिग बॉस’ से हुई थीं मशहूर
ऐसा सुनने में आया था कि सलमान खान ने शहनाज गिल को फिल्म के लिए अपनी इच्छा अनुसार फीस चार्ज करने का ऑफर दिया था. बात दें कि शहनाज गिल ‘बिग बॉस’ से लोगों के बीच मशहूर हुई थीं. लोगों को दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी.

Tags: Shehnaaz Gill

image Source

Enable Notifications OK No thanks