LIVE: मातोश्री के बाहर ‘हनुमान’ चालीसा पढ़ने पर अड़ीं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा, विरोध के लिए शिवसैनिक भी मैदान में


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 23 Apr 2022 09:08 AM IST

सार

बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान कर दिया है।

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर राजनीति और भी गरमाती जा रही है। बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान कर दिया है। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं इस एलान के बाद से शिवसेना की कुछ महिला नेता भी ‘मातोश्री’ के बाहर डटी हुई हैं। इस बीच नाराज शिवसैनिको ने देर रात यहां से गुजर रहे भाजपा नेता मोहित कंबोज की कार पर हमला भी कर दिया।

नवनीत और रवि राणा अभी अपने खार स्थित आवास पर मौजूद
नवनीत और रवि राणा अभी अपने खार स्थित घर पर मौजूद हैं। उम्मीद है कि वे कुछ देर में मातोश्री के लिए निकलेंगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नवनीत राणा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है।

राणा दंपत्ति के घर के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक मौजूद
उनके घर के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक मौजूद हैं और लगातार राणा दंपत्ति के खिलाफ नारेबाजी की है। शिवसैनिको का कहना है कि अगर वे अपने घर से भी बाहर निकलते हैं, तो हम उन्हें अपने स्टाइल में समझायेंगे।

 

विस्तार

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर राजनीति और भी गरमाती जा रही है। बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान कर दिया है। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं इस एलान के बाद से शिवसेना की कुछ महिला नेता भी ‘मातोश्री’ के बाहर डटी हुई हैं। इस बीच नाराज शिवसैनिको ने देर रात यहां से गुजर रहे भाजपा नेता मोहित कंबोज की कार पर हमला भी कर दिया।

नवनीत और रवि राणा अभी अपने खार स्थित आवास पर मौजूद

नवनीत और रवि राणा अभी अपने खार स्थित घर पर मौजूद हैं। उम्मीद है कि वे कुछ देर में मातोश्री के लिए निकलेंगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नवनीत राणा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है।

राणा दंपत्ति के घर के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक मौजूद

उनके घर के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक मौजूद हैं और लगातार राणा दंपत्ति के खिलाफ नारेबाजी की है। शिवसैनिको का कहना है कि अगर वे अपने घर से भी बाहर निकलते हैं, तो हम उन्हें अपने स्टाइल में समझायेंगे।

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks