ग्राहकों को झटका! Bajaj Pulsar के पॉपुलर मॉडल हुए महंगे, जानें अब कितनी हो गई कीमत?


नई दिल्ली. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में लॉन्च की अपनी नई पल्सर N250 (Pulsar N 250) और पल्सर F250 (Pulsar F250) बाइक की कीमत बढ़ा दी है. इन बाइक्स के अलावा कंपनी ने पॉपुलर  Pulsar 220F बाइक की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. Pulsar 220F की कीमत में 660 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

दूसरी ओर नई पल्सर F250 पर 915 की मामूली कीमत की बढ़ोतरी की गई है. इसका नेकेड मॉडल N250 1180 से थोड़ा अधिक महंगा हो गया है. इसकी आपको 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मिल जाएगी. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब बजाज ने अपनी पल्सर रेंज की कीमत में वृद्धि की है. इससे पहले भी साल में कई कार कीमतों में इजाफा किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- रतन टाटा को भा गई Tata Nano EV, कार में बैठकर निकले घूमने

पिछले साल बजाज ने पल्सर रेंज की सबसे पावरफुल बाइक 2021 पल्सर 250 को 1.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. आईसीई 2-व्हीलर वाहनों के अलावा बजाज ऑटो अब अपने ईवी प्रोडक्शन को भी बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह पुणे के पास एक नए इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र के लिए 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. यह वही प्लांट है, जहां सालों पहले बजाज का पॉपुलर स्कूटर चेतक बनाया जाता था. इस नए प्लांट में एक साल में 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- कार में सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट हुआ अनिवार्य, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

जनवरी 2022 में बजाज ऑटो ने भी बिक्री में गिरावट दर्ज की है. रिपोर्ट के मुताबिक बजाज ऑटो को अपनी कुल बिक्री पर 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. कंपनी ने जनवरी, 2022 में कुल 3,63,443 यूनिट्स की बिक्री की, जो जनवरी, 2021 में 4,25,199 यूनिट्स थी. 2-व्हीलर की बिक्री में भी कंपनी को पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी ने इस साल 3,23,430 यूनिट्स दोपहिया वाहन बेचे हैं.

Tags: Auto News, Bajaj Group, Bike news, Car Bike News

image Source

Enable Notifications OK No thanks