Uttarakhand: माइनस 20 डिग्री तापमान के बीच बद्रीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने का काम जारी, बर्फीली हवाएं बनी चुनौती


नितिन सैमवाल 

जोशीमठ/चमोली. सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) के जवान बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ साफ करने पर जुटे हुए हैं. दरअसल बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद हनुमान चट्टी से लेकर बद्रीनाथ धाम तक बंद है. इस बीच हनुमान चट्टी से दूधधारा नाले तक बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है, लेकिन बाकी हिस्‍से से बर्फ हटाने का काम जारी है. इस दौरान क्षेत्र का तापमान माइनस 15 से 20 डिग्री के बीच है.

बता दें कि बद्रीनाथ हाईवे पर 10 से 15 फीट तक बड़े बड़े ग्लेशियर आये हैं. वहीं, ग्लेशियर को काटकर बीआरओ की मशीनें बद्रीनाथ धाम की ओर बढ़ रही हैं.

बर्फीली हवाओं के बीच बीआरओ के जवान कर रहे काम
हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि दोपहर बाद बर्फीली हवाएं और कड़ाके की ठंड बीआरओ के जवानों को बर्फ साफ करने में बांधा उत्पन्न कर रही है. बर्फीली हवाओं के बीच लगातार बीआरओ के जवान मार्ग पर बर्फ हटा रहे हैं. हाईवे पर इस वर्ष 15 से 20 फीट के बड़े-बड़े ग्लेशियर सड़क पर आ गए हैं जिन्हें साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन देश की सीमा को जोड़ने वाले इस हाईवे पर बीआरओ के जवान लगातार बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर सीमा तक सड़क को सुचारु करने का प्रयास कर रहे हैं.

दूसरी तरफ बद्रीनाथ धाम से लेकर माना पास में भी बर्फ की मोटी चादर सड़क पर जमी हुई है. बलवान नाले के पास भी 20 से 25 फीट बड़ा ग्लेशियर टूटकर सड़क पर आया है जिसे मार्च 15 के बाद खोलने का प्रयास किया जाएगा.

वहीं, बीआरओ के कमांडिंग ऑफिसर मनीष कपिल का कहना है कि माणा हाईवे और नीति हाईवे को खोलने के लिए बीआरओ के जवान दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

आपके शहर से (चमोली)

उत्तराखंड

  • Uttarakhand: माइनस 20 डिग्री तापमान के बीच बद्रीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने का काम जारी, बर्फीली हवाएं बनी चुनौती

    Uttarakhand: माइनस 20 डिग्री तापमान के बीच बद्रीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने का काम जारी, बर्फीली हवाएं बनी चुनौती

  • उत्तराखंड: जोशीमठ में घर छोड़कर जा रहे कई लोग, कभी भी बड़े हादसे के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट

    उत्तराखंड: जोशीमठ में घर छोड़कर जा रहे कई लोग, कभी भी बड़े हादसे के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट

  • Wildlife: गंगोत्री और नंदादेवी नेशनल पार्क में हिम तेंदुए, ट्रैप कैमरे में कैद, देखिए Exclusive Photo

    Wildlife: गंगोत्री और नंदादेवी नेशनल पार्क में हिम तेंदुए, ट्रैप कैमरे में कैद, देखिए Exclusive Photo

  • ​ब्रह्मकमल से कम नहीं बुरुंश की हैसियत-अ​हमियत, आपको बुला रही है पहाड़ों की ये लाल बहार

    ​ब्रह्मकमल से कम नहीं बुरुंश की हैसियत-अ​हमियत, आपको बुला रही है पहाड़ों की ये लाल बहार

  • Weather News: वीकेंड पर भीगेगा उत्तराखंड, ओलावृष्टि का Alert और कई राज्यों से औली पहुंच रहे पर्यटक

    Weather News: वीकेंड पर भीगेगा उत्तराखंड, ओलावृष्टि का Alert और कई राज्यों से औली पहुंच रहे पर्यटक

  • Uttarakhand: 62 साल के हुए पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली, केंद्र सरकार के इस प्रोग्राम से बदलेगी किस्‍मत

    Uttarakhand: 62 साल के हुए पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली, केंद्र सरकार के इस प्रोग्राम से बदलेगी किस्‍मत

  • Char Dham Yatra 2022: बद्रीनाथ के कपाट 8 मई को खुलेंगे, बर्फीले रास्तों पर शुरू हुईं चारधाम की तैयारी

    Char Dham Yatra 2022: बद्रीनाथ के कपाट 8 मई को खुलेंगे, बर्फीले रास्तों पर शुरू हुईं चारधाम की तैयारी

  • Chamoli Foundation Day: उत्तराखंड बनने के बाद इग्नोर हुआ चमोली? सौगातें मिलीं, मगर आज भी पिछड़ा

    Chamoli Foundation Day: उत्तराखंड बनने के बाद इग्नोर हुआ चमोली? सौगातें मिलीं, मगर आज भी पिछड़ा

  • लाशों की सुरंग! रैणी आपदा के एक साल बाद भी मातम जारी, हफ्ते भर में मिले एक के बाद एक 3 शव

    लाशों की सुरंग! रैणी आपदा के एक साल बाद भी मातम जारी, हफ्ते भर में मिले एक के बाद एक 3 शव

  • Uttarakhand News: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा हैं चमोली का अन्नागोली गांव? कागजों में घूमती सरकारी योजना

    Uttarakhand News: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा हैं चमोली का अन्नागोली गांव? कागजों में घूमती सरकारी योजना

  • तेल का खेल! देहरादून की 5 ऑइल कंपनियों पर छापेमारी, लैब भेजे सैंपल और कंपनियों को थमाए नोटिस

    तेल का खेल! देहरादून की 5 ऑइल कंपनियों पर छापेमारी, लैब भेजे सैंपल और कंपनियों को थमाए नोटिस

उत्तराखंड

Tags: Badrinath Dham, Chamoli district, India china border, Snowfall in Uttarakhand, Snowfall news



Source link

Enable Notifications OK No thanks