‘सोरारई पोटारू’ का बजा ढंका, अजय देवगन-सूर्या बने बेस्ट एक्टर, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट


68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान शुक्रवार (22 जुलाई) को हो चुका है। इन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटारू’ का डंका बजा। साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटारू’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया तो उनकी एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता। वहीं बेस्ट हिंदी फिल्म में ‘तुलसीदास जूनियर’ ने बाजी मारी तो बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन बेस्ट एक्टर बने। इस बार नेशनल अवॉर्ड के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सूर्या और अजय देवगन दोनों ने जीता है। वहीं मशहूर गीतकार और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर ने बेस्ट लिरिक्स का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया। आइए आपको बताते हैं 68वें नेशनल अवॉर्डस के विनर्स की पूरी लिस्ट।

यहां देखें राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 विनर की पूरी लिस्ट (National Film Awards 2022 Winners List)
1. बेस्ट एक्टर – अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Suriya)
2. बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
3. बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली (Soorarai Pottru के लिए)
4. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर – बिजू मेनन (AK अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
5. बेस्ट डायरेक्टर – मलयालम डायरेक्टर Sachidanandan KR (अय्यप्पनम कोशियुम)
6. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली (Lakshmi Priyaa Chandramouli) (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम फिल्म के लिए)
7. स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड – चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव
8. मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट – मध्य प्रदेश
9. स्पेशल मेंशन स्टेट – उत्तराखंड और यूपी
10. बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड – द लॉन्गेस्ट किस (The Longest Kiss)
11. बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटारू
12. बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
13. बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल – Nanchamma (अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
14. बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao के लिए)
15. बेस्ट लिरिक्स – मनोज मुंतशिर (साइना के लिए)

National Film Awards 2022 Live: 68वें नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड की घोषणा, अजय देवगन-सूर्या बने बेस्‍ट एक्‍टर तो ‘सोरारई पोटारू’ बेस्‍ट फीचर फिल्‍म
इस मलयालम फिल्म का भी मचा धमाल
68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सोरारई पोटारू (Soorarai Pottru) और तान्हाजी (Tanhaji: The Unsung Warrior ) के अलावा मलयालम फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम (Ayyappanum Koshiyum) का भी धमाल देखने को मिला। अय्यप्पनम कोशियुम के डायेक्टर ने बेस्ट नेशनल डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता तो इस फिल्म के लिए ननचम्मा ने बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का पुरस्कार हासिल किया।

image Source

Enable Notifications OK No thanks