SRH vs GT, IPL 2022 Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस पर दर्ज की 8 विकेट से जीत


अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. कप्‍तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी और अभिषेक शर्मा की शानदार पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. आईपीएल 2022 में गुजरात की यह पहली हार रही.  टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी गुजरात ने कप्‍तान हार्दिक पंड्या के नाबाद 50 रन के दम पर निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए. पंड्या के अलावा अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर 35 रन बनाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों के अलावा गुजरात का कोई और बल्‍लेबाज क्रीज पर ज्‍यादा समय तक टिक नहीं पाया. गुजरात के दिए 163 रन के लक्ष्‍य को हैदराबाद ने 19.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. राहुल त्रिपाठी के रिटायर्ड हर्ट होने और विलियमसन के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने आतिशी बल्‍लेबाजी की और 18 रन पर नाबाद 34 रन जड़कर हैदराबाद की जीत में बड़ा योगदान दिया. इनके अलावा एडेन मार्करम ने नाबाद 12 रन बनाए.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 का 21वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का 21वां मैच  11 अप्रैल को खेला जाएगा.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्‍लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्‍वर कुमार, मार्को जानसन, उमरान मलिक, टी नटराजन

गुजरात टाइटंस की प्‍लेइंग इलेवन: मैथ्‍यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्‍युसन, मोहम्‍मद शमी, दर्शन नालकंडे

image Source

Enable Notifications OK No thanks