SSC CGL 2019 Result: ssc.nic.in पर जल्द जारी होंगे एसएससी सीजीएल 2019 रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक


SSC CGL Final Result 2019: एसएससी सीजीएल रिजल्ट का इंतजार जल्द को खत्म होने वाला है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम (SSC CGL Result) 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाना है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित पदों के अनुसार भर्ती किया जाएगा।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, SSC CGL 2019 का अंतिम परिणाम परीक्षा के तीनों लेवल के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके बावजूद, उम्मीदवारों का अंतिम चयन उनके द्वारा दी गई वरीयता के साथ कुल अंकों के अनुसार होगा। एसएससी सीजीएल 2019 स्किल टेस्ट का आयोजन 15 और 16 सितंबर 2021 को किया गया था। जिसमें उम्मीदवारों के लिए डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (डीईएसटी), पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन / जेनरेशन ऑफ स्लाइड्स (एमएस पावर प्वाइंट), और स्प्रेड शीट (एमएस एक्सेल) टेस्ट हुआ था। स्किल टेस्ट में शामिल हुए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के तरीका नीचे दिया गया है।

CTET Result Live Update: Check Here

How to Check SSC CGL 2019 Result: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब CGL लिंक पर लिंक करें, जहां ‘SSC CGL 2019 results’ लिंक (रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: एसएससी सीजीएल रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें।
स्टेप 7: उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

CTET Certificate 2022: जानें DigiLocker app से कैसे डाउनलोड करें सीटेट सर्टिफिकेट और मार्कशीट
बता दें कि एसएससी सीजीएल फाइनल स्कोरकार्ड पर उम्मीदवारों की पर्सनल डिटेल्स, उनका रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, योग्यता की स्थिति आदि के साथ शामिल होंगे। कृपया ध्यान दें कि अंतिम अंक सामान्यीकरण प्रक्रिया पर आधारित है। एसएससी सीजीएल रिजल्ट के साथ आंसर-की भी जारी की जाएगी।

यहां एक्टिव होगा एसएससी सीजीएल 2019 रिजल्ट का लाइव लिंक

IAS And PCS: IAS और PCS में क्या है अंतर? | NBT Life

Source link

Enable Notifications OK No thanks