SSC Phase 10 Selection Post 2022: एसएससी 2 हजार से ज्यादा पदों पर करेगा भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में खाली पदों को भरने के लिए सिलेक्शन पोस्ट फेज-10 भर्ती का नोटिफिकेशन (SSC Phase 10 Selection Post 2022) जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से सेंट्रल गवर्नमेंट के अलग-अलग डिपार्टमेंट में 2065 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जून 2022 है और ऑनलाइन फीस 15 जून 2022 तक जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 20 जून 2022 से 26 जून 2022 तक किया जा सकेगा।

  • इस भर्ती में ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल इंडिया में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पद सबसे अधिक हैं। भर्ती में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड A के 133 पद हैं और इन पदों के अलावा लेबोरेटरी अटेंडेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), एग्जीक्यूटिव, मेडिकल अटेंडेंट, पर्सनल असिस्टेंट आदि कई तरह के पद मौजूद हैं।

शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में सबमिट करना होगा। फीस यूपीआई, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

SSC Phase 10 Selection Post 2022 इन स्टेप्स से करें अप्लाई

स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर, एसएससी कैंडिडेट्स पोर्टल के लिए खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 3- फेज 10 2022 परीक्षा के लिए लॉगिन करें और आवेदन करें।
स्टेप 4- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 5- अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
स्टेप 6- फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सर चकरा देने वाले सवाल

Source link

Enable Notifications OK No thanks