Stock Market update: फिल्मी हीरो वाले अंदाज में कमबैक किया शेयर बाजार ने, Bulls ने मार भगाए Bears


नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर नोट पर हुई, लेकिन जैसे-जैसे कारोबारी दिन आगे बढ़ा, इसमें निचले स्तरों से सुधार होने लगा, जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 696.81 अंक यानी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 57,989.30 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 197.90 अंक यानी 1.16 फीसदी की तेजी आई और ये 17,315.50 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में FMCG, फार्मा और रियल्टी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टरों में बढ़त देखने को मिली. आज की रैली में बैंकिंग शेयरों ने अच्छा योगदान दिया. बैंक निफ्टी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 36,348.50 पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी आईटी में करीब 2 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.2 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स में 0.92 फीसदी और निफ्टी मेटल में 0.72 फीसदी की तेजी आई है.

Bulls ने मार भगाए Bears
शेयर बाजार का आज का सीन कुछ ऐसा था, जैसे किसी फिल्म में एक हीरो काफी देर तक विलेन से पिटाई खाने के बाद अधमरा हो जाता है और फिर चमत्कारिक रूप से अचानक उठ खड़ा होता है. उसमें एक नया जोश दिखने लगता है और फिर वह विलेन और उसके तमाम लोगों को मारकर भगा देता है. आज सुबह से ही बाजार में Bears हावी रहे और Bulls पीछे हटते चले जा रहे थे. लेकिन 12:40 पर Bulls अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए बाजार में एकतरफा मूव लाने में कामयाब हो गए.

ये भी पढ़ें – इन शहरों में ₹1000 से महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, कहीं आपकी सिटी भी तो नहीं?

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी
हैवीवेट शेयरों के साथ-साथ मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 23,701.38 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

Tags: BSE Sensex, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks