सुष्मिता सेन ने नए पोस्ट में दिया करारा जवाब, बोलीं- मैं अभी भी अपने लिए डायमंड खुद खरीदती हूं


बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी संग अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और गोल्ड डिगर कह रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ये सब देखकर उनका दिल टूट गया है। उनकी ललित संग वेकेशन से नई फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ललित ने करीब 4 दिन पहले ट्विटर पर सुष्मिता संग फोटोज शेयर करते हुए अपने नए रिलेशनशिप का ऐलान किया था और ये खबर सामने आते ही हर तरफ हल्ला मच गया था।

मोनोकनी पहन समुंदर किनारे बने स्विमिंग पूल के पास खड़ीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने नए पोस्ट में लिखा है, ‘पूरी तरह से मेरे अस्तित्व और मेरे विवेक में केंद्रित है… मुझे इससे प्यार है कि प्रकृति एकता का अनुभव करने के लिए अपनी सारी रचना को कैसे मिलाती है… और जब हम उस संतुलन को तोड़ते हैं तो हम कैसे डिवाइड हो जाते हैं।’

टूट गया सुष्मिता का दिल


सुष्मिता सेन (Sushmite Sen New Post) ने आगे लिखा है, ‘ये देखकर दिल टूट जाता है कि हमारे आसपास की दुनिया कितनी दुखी और नाखुश होती जा रही है। तथाकथित बुद्धिजीवी अपनी मूर्खता के साथ… अपनी सस्ती और कभी-कभी मजेदार गॉसिप के साथ… मेरे कभी दोस्त नहीं थे और जिन परिचितों से मैं कभी नहीं मिली… सभी मेरे कैरेक्टर पर अपना ग्रैंड ऑपिनियन और गहरा ज्ञान शेयर कर रहे हैं… हर तरह से गोल्ड डिगर कह रहे हैं… आह ये जीनियस!!!’

Sushmita Sen: सुष्मिता सेन ने वेकेशन से एक और फोटो पोस्ट कर लिखा अजीब कैप्शन, लोग बोले- अब ये गुमराह कर रही
‘मैं अभी भी डायमंड प्रिफर करती हूं’


46 साल की एक्ट्रेस ने आखिरी में लिखा, ‘मैं सोने से भी गहरी खुदाई करती हूं… और मैं हमेशा (फेमस) डायमंड प्रिफर करती हूं। और हां मैं अभी भी उन्हें खुद खरीदती हूं।’ इसके साथ उन्होंने अपने वेल विशर्स का आभार भी व्यक्त किया है। उन्हें पसंद आया कि उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं, क्योंकि इन सबसे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने आखिरी में लिखा, ‘आई ल यू।’

Sushmita Sen Property: सुष्मिता हैं करोड़ों की मालकिन लेकिन ब्वॉयफ्रेंड ललित मोदी की प्रॉपर्टी हैरान कर देगी

ललित मोदी ने भी दिया था जवाब


इससे पहले ललित मोदी (Lalit Modi) ने भी सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था। उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए लिखा कि जिएं और दूसरों को जीने दें।



image Source

Enable Notifications OK No thanks