18 जुलाई को लॉन्च होगा Tecno Spark 9, यहां देखें स्पेसिफिकेशन और खासियत


नई दिल्ली।Tecno Spark 9 को भारतीय बाजार में कल यानी 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। Tecno का दावा है कि ये पहला फोन होगा जो 10 हजार से कम सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा और उसकी 11GB RAM होगी। फोन में 5GB वर्चुअल RAM के साथ 6GB Physical RAM मिलेगी। इसमें 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। ये Handset 10 हजार के सेग्मेंट में आएगा। बाजार में इसकी टक्कर Redmi 9 Activ, Realme Narzo 50i, Oppo A15s समेत अन्य स्मार्टफोन्स से होगी।

Tecno Mobile ने शुक्रवार को इसको लेकर ट्वीट भी किया था। ट्वीट में बताया गया था कि Tecno Spark 9 भारतीय बाजार में 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 हजार रुपए के अंदर होगी। Microsite Amazon ने भी साफ कर दिया है कि ये स्मार्टफोन Infinity Black और Sky Mirror कलर ऑप्शन में आएगा। पहले सामने आई जानकारी के मुताबिक, Tecno Spark 9 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 Inch HD+ Display होगी।

Tecno Spark 9 में मिलेगा ये प्रोसेसर-

Tecno Spark 9 में octa-core MediaTek Helio G37 SoC प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 11GB RAM (6GB RAM+5GB Virtual RAM) और 128GB Internal Storage मिलेगी। Smartphone में 5,000 mAh बैटरी और Android 12 Box मिलेगा। स्मार्टफोन की कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है।

Tecno Spark 9 में Square Camera Module मिलेगा। इसमें Prop Camera के साथ Dual-Camera Setup मिलेगा। कैमरा सेटअप LED Flash और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके फ्रंट में Water-Drop Notch मिलेगा जिसमें सेल्फी स्नैपर मिलता है। बता दें, Tecno SPark 9 की लंबे समय से चर्चा हो रही है। अब कंपनी फाइनली लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks