Texas Shooting : सिहरा रहा डेढ़ घंटे का खौफनाक मंजर, स्कूल में कक्षाओं का था अंतिम दिन, सूचना के बाद भी इंतजार करती रही पुलिस


सार

हत्यारे सल्वाडोर रामोस ने वारदात से 10 मिनट पहले फेसबुक पर इसकी सूचना दी थी। उसने कहा था कि वह प्राथमिक स्कूल में हत्याएं करने जा रहा है। हालांकि अब तक पुलिस को उसके किसी भी आपराधिक इतिहास या उसके किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित होने का प्रमाण नहीं मिला है।

ख़बर सुनें

स्कूल में हुए भीषण हत्याकांड के संबंध में अब सूचनाएं जारी कर रही हैं, लेकिन वारदात के दौरान का लोगों को अब तक सिहरा रहा है। हत्यारे सल्वाडोर रामोस का मकसद पता नहीं चला है। जान गंवाने वाले मासूमों और दोनों शिक्षकों के परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। इलाके में लोगों की आंखों के सामने उनके अपनों को जुदा करने वाला एक दिन पहले का घटनाक्रम लगातार घूम रहा है। स्कूल के विद्यार्थी साथियों की खौफनाक जुदाई के कारण गुमसुम हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, स्कूल में बंदूक लेकर किसी के घुसने की सूचना 11:30 बजे मिल गई थी। विद्यार्थियों के माता-पिता और रिश्तेदार उनकी चिंता में स्कूल के बाहर जमा हो गए। स्कूल से आने वाली हर आवाज उन्हें चौकन्ना करती और आंखें यह आशा लिए उस ओर घूम जातीं कि अपनों की सलामती की कोई खबर मिले। सूचना पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी, लेकिन वह हालात का जायजा लेने में ही जुटी थी। 

बाहर खड़े बच्चों के माता-पिता पुलिसवालों से भीतर जाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन वे पहले जानना चाहते थे कि हत्यारा कहां है और क्या कर रहा है। 10 साल की जैकलीन कैरेजीस के पिता ने कहा, कई बाहर कहने के बावजूद पुलिसवाले हिचकिचाते रहे तो खीजकर वे खुद ही स्कूल के भीतर जाने लगे थे।

काफी देर बाद पुलिसवाले भीतर घुसे। उन्हें पता लगा कि हमलावर ने खुद को चौथी कक्षा में बंद कर लिया है। अपने आसपास उसने बैरिकेड भी लगाए थे, ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। बाद में पुलिस किसी तरह बैरिकेड तोड़कर पहुंची और उसे मार गिराया। पुलिस ने यह जानने के लिए पूरे स्कूल को खंगाला कि वह साथियों को लेकर तो नहीं आया था। इसके बाद बाहर जमा लोगों में अपनों की खैरियत जानने की आपाधापी मच गई।

10 मिनट पहले फेसबुक पर दी थी सूचना
हत्यारे सल्वाडोर रामोस ने वारदात से 10 मिनट पहले फेसबुक पर इसकी सूचना दी थी। उसने कहा था कि वह प्राथमिक स्कूल में हत्याएं करने जा रहा है। हालांकि अब तक पुलिस को उसके किसी भी आपराधिक इतिहास या उसके किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित होने का प्रमाण नहीं मिला है।

सोशल मीडिया पर चल रही साजिश की आशंका ने सिहराया
वारदात के दौरान ट्विटर, रीडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हत्यारे के बारे में विभिन्न सूचनाएं आने लगी थीं। इसमें कई लोगों ने अंदाजे लगाने भी शुरू कर दिए। कुछ ने कहा, वह अवैध अप्रवासी है और नियमों से परेशान होकर साजिश बनाकर स्कूल में जा घुसा है। किसी ने कहा, वह एलजीबीटी समुदाय से ताल्लुक रखता है और भेदभाव का बदला लेना चाहता है। किसी ने तो उसे कुछ दिन पहले हुए नस्लवादी हमले से भी जोड़ा।

विस्तार

स्कूल में हुए भीषण हत्याकांड के संबंध में अब सूचनाएं जारी कर रही हैं, लेकिन वारदात के दौरान का लोगों को अब तक सिहरा रहा है। हत्यारे सल्वाडोर रामोस का मकसद पता नहीं चला है। जान गंवाने वाले मासूमों और दोनों शिक्षकों के परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। इलाके में लोगों की आंखों के सामने उनके अपनों को जुदा करने वाला एक दिन पहले का घटनाक्रम लगातार घूम रहा है। स्कूल के विद्यार्थी साथियों की खौफनाक जुदाई के कारण गुमसुम हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, स्कूल में बंदूक लेकर किसी के घुसने की सूचना 11:30 बजे मिल गई थी। विद्यार्थियों के माता-पिता और रिश्तेदार उनकी चिंता में स्कूल के बाहर जमा हो गए। स्कूल से आने वाली हर आवाज उन्हें चौकन्ना करती और आंखें यह आशा लिए उस ओर घूम जातीं कि अपनों की सलामती की कोई खबर मिले। सूचना पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी, लेकिन वह हालात का जायजा लेने में ही जुटी थी। 

बाहर खड़े बच्चों के माता-पिता पुलिसवालों से भीतर जाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन वे पहले जानना चाहते थे कि हत्यारा कहां है और क्या कर रहा है। 10 साल की जैकलीन कैरेजीस के पिता ने कहा, कई बाहर कहने के बावजूद पुलिसवाले हिचकिचाते रहे तो खीजकर वे खुद ही स्कूल के भीतर जाने लगे थे।

काफी देर बाद पुलिसवाले भीतर घुसे। उन्हें पता लगा कि हमलावर ने खुद को चौथी कक्षा में बंद कर लिया है। अपने आसपास उसने बैरिकेड भी लगाए थे, ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। बाद में पुलिस किसी तरह बैरिकेड तोड़कर पहुंची और उसे मार गिराया। पुलिस ने यह जानने के लिए पूरे स्कूल को खंगाला कि वह साथियों को लेकर तो नहीं आया था। इसके बाद बाहर जमा लोगों में अपनों की खैरियत जानने की आपाधापी मच गई।

10 मिनट पहले फेसबुक पर दी थी सूचना

हत्यारे सल्वाडोर रामोस ने वारदात से 10 मिनट पहले फेसबुक पर इसकी सूचना दी थी। उसने कहा था कि वह प्राथमिक स्कूल में हत्याएं करने जा रहा है। हालांकि अब तक पुलिस को उसके किसी भी आपराधिक इतिहास या उसके किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित होने का प्रमाण नहीं मिला है।

सोशल मीडिया पर चल रही साजिश की आशंका ने सिहराया

वारदात के दौरान ट्विटर, रीडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हत्यारे के बारे में विभिन्न सूचनाएं आने लगी थीं। इसमें कई लोगों ने अंदाजे लगाने भी शुरू कर दिए। कुछ ने कहा, वह अवैध अप्रवासी है और नियमों से परेशान होकर साजिश बनाकर स्कूल में जा घुसा है। किसी ने कहा, वह एलजीबीटी समुदाय से ताल्लुक रखता है और भेदभाव का बदला लेना चाहता है। किसी ने तो उसे कुछ दिन पहले हुए नस्लवादी हमले से भी जोड़ा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks