Infinix Zero 5G की पहली सेल आज, मात्र 1 रुपये में मिलेगा 999 रुपये वाला ईयरफोन, विशलिस्ट में कर लें एड


नई दिल्ली। आखिरकार लोगों का 5G स्मार्टफोन का इंतजार खत्म हो गया है। आपको ये जानकारी खुशी होगी कि Infinix का Zero 5G स्मार्टफोन आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि ये किसी भी स्मार्टफोन में अब तक के बैंड्स की सबसे ज्यादा नंबर है। इस फोन को पहली सेल में Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे दोपहर 12 बजे से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। तो चलिए जानते हैं Infinix का Zero 5G पर मिलने वाले ऑफर्स और क्या है इसकी कीमत।

Infinix Zero 5G की कीमत:
Infinix Zero 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें, तो ये फोन आपको केवल 19,999 रुपये में मिलेगा। यह दो कलर में आएगा जिसमें स्काईलाइट ऑरेंज विड विगन लैदर बैक पैनल समेत कॉस्मिक ब्लैक कलर शामिल है। इसके अलावा यूजर्स एक स्पेशल ऑफर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑफर के जरिए वो Zero 5G खरीदने के सात दिनों के बाद 999 रुपये के Infinix Snokor (iRocker) को 1 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही, आप 99 रुपये के एडिशनल फीस पर फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम का भी लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान के तहत वो MOP वैल्यू का केवल 70 फीसद भुगतान करके Zero 5G खरीद सकते हैं।

एक साल तक डिवाइस का यूज करने के बाद यूजर या तो बचे हुए 30 फीसद प्राइज का भुगतान करके इसे अपने पास ही रख सकते हैं या फिर इसे फ्लिपकार्ट को वापस कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स 6, 9 और 12 महीनों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं। यहां आप एक और ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। बता दें कि 18 फरवरी को Infinix Zero 5G ऑर्डर करने वाले यूजर्स को कुछ टर्म और कंडीशन पर SNOKOR iRocker XE15 एक रुपये पर मिल सकता है। इस ऑफर को 30 मार्च तक रिडीम किया जा सकता है।

Zero 5G की स्पेसिफिकेशन:
Zero 5G को uni-curve styled पैनल में डिजाइन किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहला ऐसा स्मार्टफोन है। इसमें 6.78 इंच का FHD+ LTPS IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट है। ये स्मार्टफोन हाई-एंड फर्स्ट इन सेगमेंट मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें लेटेस्ट LPDDR5 RAM टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 2×2 MIMO (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) एंटेना के साथ लेटेस्ट वाईफाई 6 भी दिया गया है, जो वाईफाई 5 की तुलना में इंटरनेट स्पीड और ट्रांसफर स्पीड को 1.7x बढ़ा देगा। ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा।

इसकी कैमरे की बात करें, तो ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा होगा। दूसरा 13 MP पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। तीसरा 2 MP डेप्थ लेंस और क्वाड-एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है। कैमरा सेक्शन में 13 MP का पोर्ट्रेट लेंस 2x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम के साथ आएगा। इसकी बैटरी की बात करें, तो लंबे वक्त पर फोन की बैटरी चलती रहे, इसके लिए इस फोन में आपको 5000mAh की हाई कैपेरिटी की दमदार बैटरी मिलेगी। जो 33W हाई वोल्टेज और TUV Rheinland लो करेंट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी द्वारा सर्टिफाइड है।

Infinix Zero 5G First Saleee

Source link

Enable Notifications OK No thanks