यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का दुनियाभर में चल रहा है जादू, इस तरह दिया गया ट्रिब्यूट



<p style="text-align: justify;">केजीएफ चैप्टर 2 का जादू दुनियाभर में छाया हुआ है. &nbsp;इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है और अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. केजीएफ चैप्टर 2 रोजाना कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं क्रिटिक के साथ ऑडियन्स भी खूब पसंद कर रही है. केजीएफ चैप्टर 2 को पॉपुलर फुटबॉल टीम ने ट्रिब्यूट दिया है. जिसकी तस्वीर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.</p>
<p style="text-align: justify;">फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर फुटबॉल टीम का पोस्टर शेयर किया है जिसमें तीन शानदार प्लेयर की तस्वीर और नाम के शुरुआती अक्षर लिए हैं. केविन, गुंडो और फोडेन के नाम से केजीएफ बनाया है. फरहान अख्तर ने ये पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- जब आपकी टीम और फिल्म एक-दूसरे को ढूंढ लेती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/22bb41b6e7b1c984a496e91aea6db266_original.PNG" /></p>
<p style="text-align: justify;">केजीएफ चैप्टर 2 सभी भाषाओं में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. इस फिल्म को 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. ये फिल्म अभी तर दुनियाभर में 625 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. आपको बता दें इस फिल्म के हिंदी वर्जन को फरहान अख्तर ने ही प्रिसेंट किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">केजीएफ चैप्टर 2 अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म है. ये केजीएफ का दूसरा पार्ट थी. फिल्म का दूसरा पार्ट पहले से भी ज्यादा सफल हुआ है. केजीएफ से यश हर जगह छा गए हैं. यश का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म तो प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/entertainment/rrr-star-ram-charan-gets-mobbed-in-amritsar-2106471"> हज़ारों फैंस के बीच घिरे राम चरण के अंदाज़ को देख पागल हुए फैंस, देखें किस तरह फैंस को ट्रीट करते हैं एक्टर</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/aamir-khan-enjoy-mangoes-with-son-azaad-see-pics-2106488"><strong>बेटे आजाद के साथ आम खाते नजर आए आमिर खान, कहा- अपने परिवार के साथ खुद को…</strong></a></p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks