​लाखों की सैलरी पानी है तो अभी करें आवेदन, बार-बार नहीं आता ऐसा मौका



<p style="text-align: justify;"><span class="gmail_default">​</span>नौकरी की तलाश में बैठे लोगों के पास अब थोड़ा ही समय शेष है. मेकॉन लिमिटेड (MECON Ltd.) ने विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की थी. जिसकी अंतिम तिथि (Last Date) कल यानि 21 फरवरी है. इच्छुक अभ्यर्थी कल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वालो की उम्र 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.</p>
<div class="gmail_default" style="text-align: justify;"><strong>इन पदों पर होगी भर्ती</strong><br />
<ul>
<li>सलाहकार (Consultant).</li>
<li>पेशेवर (Professional).</li>
<li>विशेषज्ञ (ओ एंड एम) Expert (O&amp;M).</li>
</ul>
<strong>ये हैं पात्रता मानदंड<br /></strong>आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एएमआईई या समकक्ष के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री / इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. इंजीनियरिंग में डिग्री के अलावा आवेदक के पास कम से कम 01 वर्ष की अवधि की सुरक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.<br /><br />पात्रता मानदंड की शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)&nbsp;<a href="http://www.meconlimited.co.in/" target="_blank" rel="noopener">www.meconlimited.co.in</a>&nbsp;के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं &rarr; करियर &rarr; करियर के अवसर &rarr; वेबसाइट पर अधिसूचित तारीखों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन जमा करने के किसी अन्य तरीके की अनुमति नहीं है. ऑनलाइन आवेदन करते समय, उम्मीदवार को दस्तावेज अपलोड करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की साहयता ले सकते हैं.<br /><br /><strong>वेतन<br /></strong>चयनित उम्मीदवार को वेतन के रुप में 1.25 लाख से 5 लाख प्रति माह दिए जाएंगे.&nbsp;</div>
<div class="gmail_default" style="text-align: justify;"><br /><strong>चयन प्रक्रिया<br /></strong>अधिसूचना के अनुसार पद के लिए चयन प्रक्रिया व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित है. चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर होगा.</div>
<div class="gmail_default" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div class="gmail_default" style="text-align: justify;"><strong>​<a title="NID में निकली है इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/nid-recruitment-2022-apply-for-faculty-positions-last-date-10-march-2065778" target="_blank" rel="noopener">NID में निकली है इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन</a></strong></div>
<div class="gmail_default" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div class="gmail_default" style="text-align: justify;"><strong>​<a title="GATE 2022 की आंसर की 21 फरवरी को होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक" href="https://www.abplive.com/education/gate-2022-answer-keys-to-be-released-on-february-21-check-on-the-official-site-gate-iitkgp-ac-in-2065770" target="_blank" rel="noopener">GATE 2022 की आंसर की 21 फरवरी को होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक</a><br /></strong></div>

Source link

Enable Notifications OK No thanks