शेयर बाजार में हाहाकार, अंतिम एक घंटे में ताश के पत्तों की तरह ढहा बाजार


नई दिल्ली. मंगलवार, 19 अप्रैल 2022, को शेयर बाजार में दिनभर काफी उतार-चढ़ाव होता रहा. मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 कल की क्लोजिंग से ऊपर खुले जरूर, लेकिन बाजार बंद होने से लगभग एक घंटा पहले भारी बिकवाली के चलते सभी इंडेक्स औंधे मुंह गिर गए. सेंसेक्स 703.59 अंक (1.23 फीसदी) गिरकर 56463.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 1.25 प्रतिशत (215 अंकों) की गिरावट के साथ 16958.70 पर बंद हुआ.

निफ्टी एक बार फिर से 17000 के अहम लेवल से नीचे चला गया. अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी (2.98 फीसदी) देखने के मिली. इसके बाद टूटने वाला सबसे बड़ा सेक्टर FMCG (2.82 फीसदी) रहा. रियलिटी (2.47 फीसदी), फाइनेंस (1.91 फीसदी), निफ्टी बैंक (1.05 फीसदी) और फार्मा सेक्टर में की 1.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

ये भी पढ़ें – कच्‍चा तेल 114 डॉलर के पार, फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, नेचुरल गैस भी 14 साल में सबसे महंगी

HDFC Ltd का शेयर टॉप 10 मार्केट कैप वाली कंपनियों की लिस्ट से बाहर
भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड 19 अप्रैल को मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से 10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई. पिछले दो सप्ताह के दौरान इसके शेयर में लगभग 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर में भी पिछले दो हफ्तों में लगभग इतनी ही गिरावट दर्ज की गई है.

Tags: Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks