शेयर बाजार: कल की गिरावट नहीं हुई हावी, सेंसेक्स में आज 574 अंकों की मजबूती


नई दिल्ली. बुधवार, 20 अप्रैल 2022, को शेयर बाजार में दिनभर काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स कल के मुकाबले आज 574.35 अंक (1.02 फीसदी) बढ़कर 57037.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 177.80 अंकों (1.05 फीसदी) के उछाल के साथ 17136.50 पर बंद हुआ. कल 17000 के लेवल से नीचे फिसला निफ्टी आज फिर से इस लेवल के पार चला गया. निफ्टी बैंक लगभग स्थिर रहा. मात्र 26.70 अंकों (0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ यह 36314.90 पर बंद हुआ.

आज सबसे ज्यादा तेजी ऑटो सेक्टर (2.20 फीसदी) में देखने को मिली. आज आईटी सेक्टर भी हरे निशान पर बंद हुआ. इसमें 1.16 फीसदी की तेजी आई है. निफ्टी के मेटल और पीएसयू बैंक्स के इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड करते देखे गए.

ये भी पढ़ें – कमजोर नतीजों के बाद भी ACC में तेजी, एक्‍सपर्ट्स भी दे रहे खरीदने की सलाह

क्यों है ऑटो मोबाइल में तेजी
ऑटो शेयरों में आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी में तेजी रही. इन शेयरों में प्रत्येक में 2-3 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, भारत से पैसेंजर वेहिकल (PV) का निर्यात वित्त वर्ष 2022 में 43 प्रतिशत बढ़ा है. Maruti Suzuki India ने 2.3 लाख से अधिक गाड़ियां निर्यात करने के साथ इस सेग्मेंट में सबसे आगे रहा.

Tags: Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks