Stock Market: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेंक्स 300 अंक ऊपर, निफ्टी 1670 के करीब


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 03 Mar 2022 09:41 AM IST

सार

Stock Market Opened On Green Mark Today: शेयर बाजार की गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत हुई। बाजार खुलने के साथ ही दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 297 अंक की बढ़त के साथ 55,766 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

शेयर बाजार

शेयर बाजार
– फोटो : pixabay

ख़बर सुनें

विस्तार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई। बाजार खुलने के साथ ही दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स  297 अंक की बढ़त के साथ 55,766 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 55 अंकों की तेजी लेते हुए 16671 पर कारोबार कर रहा है। 

गौरतलब है कि सप्ताह के बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 778 अंक टूटकर 55,469 के स्तर पर, जबकि निफ्टी सूचकांक 188 अंक फिसलकर 16,606 के स्तर पर बंद हुआ था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks