टेबल पर रखी चीजें भी तय करती हैं आपकी तरक्की का रास्ता, आज ही इन चीजों को हटाएं


office table- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
office table

Highlights

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का महौल अच्छा बनाने में ऑफिस टेबल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है
  • ऑफिस टेबल पर किसी भी तरह का कांटेदार पौधा न रखें

आज के समय में हर व्यक्ति जीवन में हर सुक समृद्धी पाना चाहता है, जिसके लिए वह तरह-तरह के उपाय करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बिजनेस में तरक्की दिलाने और ऑफिस का महौल अच्छा बनाने में ऑफिस टेबल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप ऑफिस में अपना ज्यादातर समय टेबल पर बिताते हैं, ऐसे में आप अपनी टेबल पर क्या चीजें रखते हैं इसका आपकी उन्नति पर काफी असर पड़ता है। ये चीजें आपकी कामयाबी की राह में रुकावट डालती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी कुछ चीजों के बारे में जिन्हें आपको टेबल पर नहीं रखना चाहिए-

न रखें काटेदार पौधे-


ऑफिस टेबल पर किसी भी तरह का कांटेदार पौधा न रखें। इसका गहरा असर आपके काम पर पड़ता है। इसे रखने से बचें।

रद्दी न रखें-

अखबार की रद्दी या पुरानी डायरियां, फालतू के कागज आदि तुरंत हटा दें। ये नकारात्‍मकता लाते हैं। इससे दरिद्रता आती है। 

एक साथ न रखें कई मूर्तियां-

एंटीक स्‍टैच्‍यू या ढेर सारी मूर्ति, तस्‍वीरें रखने भी बचें।

न रखें आइना-

ऑफिस की टेबल पर कभी भी आइना नहीं रखना चाहिए। हो सके तो कांच की चीजों से बचें। 

धारदार चीजें रखें दूर-

कैंची-सुई जैसी धारदार चीजें रखने से बचें। ये एकाग्रता में रुकावट डालती हैं। इन्हें ऐसी जगह रखें जिस जगह आपकी नजर इन पर न पड़े।

न रखें झूठे बर्तन-

अक्सर लोग चाय या कॉफी पीकर टेबल पर रख देते हैं अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे बचें। टेबल पर काम करते समय चाय-कॉफी के झूठे बर्तन या प्‍लेटें न रखें।



image Source

Enable Notifications OK No thanks