अप्रैल में लॉन्च हो रही हैं ये बेहतरीन कारें, सस्ती के साथ-साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज


नई दिल्ली. अगर आप नई कार खरदीने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बिल्कुल सही है. क्योंकि इस महीने कई कार निर्माता कंपनियां नई कार लॉन्च करने जा रही हैं. इन कारों में आपको कई एडवांस फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. इसके अलावा कुछ कंपनियां पैसेंजर कारों के अपडेट वर्जन भी लॉन्च करने जा रही हैं.

इस महीने लॉन्च होने वाली कारों में अपडेट मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga), अपडेट फेसलिफ़्टेड मारुति सुजुकी एक्सएल6 (XL6) प्रीमियम एमपीवी और Honda की नई कार City Hybrid सेडान शामिल हैं. आइए जानते हैं ये कारें कब-कब लॉन्च होंगी.

ये भी पढ़ें- सेडान सेगमेंट में धमाल मचाने आ रही Volkswagen Virtus, इस दिन होगी लॉन्च, देखें क्या इसकी खासियत?

अपडेट मारुति सुजुकी अर्टिगा अपडेट
2022 मारुति सुजुकी अर्टिगा 15 अप्रैल को लॉन्च होने जा रही है. नई जनरेशन अर्टिगा में कई एडवांस फीचर्स मिलने जा रहे हैं. लॉन्च होने पर यह कार Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और Kia Carens को कड़ी टक्कर देगी. नई अर्टिगा में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन, पैडल शिफ्टर्स, स्प्लिट फोल्डिंग सीटें समेत कई कनेक्टेड कार एडवांस फीचर्स मिलने जा रहे हैं.

2022 Maruti Suzuki XL6 facelift
मारुति सुजुकी 21 अप्रैल को अर्टिका फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है. नेक्सा वेबसाइट और नेक्सा स्टोर्स पर 11,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. 2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट के कई कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट के साथ आने की उम्मीद है. इसमें डुअल-टोन पेंट थीम और एक सनरूफ भी मिल सकता है. आगामी XL6 में आराम और सुविधा के लिए कई फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है. नई बलेनो की तरह अपडेटेड XL6 भी हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) के साथ आ सकता है.

ये भी पढ़ें- Kia ने लॉन्च किए Sonet और Seltos के अपडेट मॉडल, जानें कीमत और खासियत

Honda City Hybrid
होंडा सिटी हाइब्रिड 14 अप्रैल यानी आज भारत में लॉन्च होने जा रही है. उम्मीद है कि यह तकनीकी रूप से ज्यााद एडवांस होगी. इसमें इलेक्ट्रिक मोटर्स को 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर इंजन के साथ जोड़ा गया है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर करेंट जनरेटर के रूप में काम करती है, वहीं दूसरी प्रोपूल्सन मोटर के रूप में काम करती है. यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली कार हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें 26 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगी.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Honda, Hyundai, Maruti Suzuki

image Source

Enable Notifications OK No thanks