बंपर रिटर्न दे रहा ये मल्टीबैगर स्टॉक! तीन महीने में निवेशकों के 50 हजार को बना दिया 10.93 लाख, क्या आपके पास है?


नई दिल्ली. अगर आप भी मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ 3 महीने में ही मालामाल (stock return) कर दिया. इस स्टॉक का नाम एसईएल मैन्युफैक्चरिंग (SEL Manufacturing) है. इस शेयर ने मात्र 3 महीने में अपने शेयरधारकों को 2,086 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

3 महीने में 2086.44 फीसदी का रिटर्न
पिछले तीन महीने में SEL मैन्युफैक्चरिंग के स्टॉक्स प्राइस में जबरदस्त तेजी देखी गई है. कंपनी के शेयर की कीमत 3 नवंबर 2021 को 5.90 रुपये प्रति शेयर थी. वहीं, आज 3 फरवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 129 रुपये के लेवल पर पहुंच गई. इस अवधि में इस शेयर ने 2086.44 फीसदी का रिटर्न दिया है. कल NSE पर यह शेयर 4.96 फीसदी उछला है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan: खुशखबरी! इस दिन आएगी पीएम किसान की अगली किस्त, फटाफट जान लें ये डेट?

अगर पिछले 1 साल का शेयर प्राइस पैटर्न पर नजर डालें तो शेयरों ने कमाल का रिटर्न दिया है. एक साल में इस शेयर ने 6,192.68 फीसदी का रिटर्न दिया है. 4 फरवरी 2021 को इस शेयर की कीमत एनएसई पर महज 2.05 रुपये थी और अब यह शेयर सालभर में 29 रुपये पर पहुंच गया है. महीने भर में यह शेयर 44.40 रुपये (3 जनवरी का भाव बंद भाव) से बढ़कर 129 पर पहुंच गया. इस दौरान इस शेयर ने अपने शेयरहोल्डर्स को 190.54 फीसदी का रिटर्न दिया है.

3 महीने में 50 हजार बन गए 10.93 लाख
अगर एक निवेशक ने तीन महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 50,000 रुपये का निवेश किया होता तो उसका 50 हजार आज 10.93 लाख रुपये हो गया होता, जबकि पिछले 1 महीने में यह 1.45 लाख हो गया होता. वहीं, एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश की गई 50 हजार की रकम आज 31.46 लाख रुपये हो गई होती.

Tags: Multibagger stock, Multibagger stock 2021, Stock return

image Source

Enable Notifications OK No thanks