जबरदस्‍त रिटर्न दे रहा है यह म्यूचुअल फंड SIP प्लान, ₹10,000 मंथली निवेश को 5 साल में बना दिया ₹11.98 लाख


नई दिल्‍ली. म्‍यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) एक सिस्टमैटिक निवेश योजना है. इस योजना के तहत किए गए निवेश पर एक निवेशक को इक्विटी मार्केट (Equity Markets) के उतार-चढ़ाव के कारण होने वाली हानि से बचने में मदद मिलती है. इसका कंपाउंडिंग बेनिफिट फीचर लंबी अवधि के निवेशकों को बेहतर रिटर्न देता है. बाजार में अब बहुत से ऐसे इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड- डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ (PGIM India Midcap Opportunities Fund – Direct Plan-Growth) भी एक ऐसा ही म्यूचुअल फंड प्लान है जिसने अपने इनवेस्‍टर्स को बढ़िया मुनाफा दिया है. वैल्‍यू रिसर्च (Value Research) ने इस फंड को पांच स्‍टार रेटिंग दी है. इस मिड-कैप फंड की स्‍थापना 2 दिसंबर 2013 को हुई थी.

ये भी पढ़ें :  हर शहर में हैं करोड़पति पर इनकम टैक्‍स देने वालों की संख्‍या देश में है 8 करोड़ से थोड़ी सी ज्‍यादा

अपनी शुरूआत से अब तक यह एकमुश्त निवेश पर 355 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. इस अवधि में म्‍यूचुअल फंड कैटेगरी का औसत रिटर्न 17.55 फीसदी ही रहा है. जिन निवेशकों ने इस फंड में एकमुश्त निवेश किया था, उनको इसने लगभग 32.50 प्रतिशत मुनाफा दिया है. इस अवधि में निफ्टी 50 ने अपने निवेशकों को 19 प्रतिशत रिटर्न दिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड- डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ ने किस तरह से निवेशकों के वारे-न्‍यारे किए हैं.

1,000 रुपये मासिक से शुरू कर सकते हैं निवेश
इस म्‍यूचुअल फंड में एकमुश्‍त निवेश के अलावा SIP मोड से भी इनवेस्‍टमेंट किया जा सकता है. पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड में कोई भी व्‍यक्ति 1,000 रुपये महीने से निवेश शुरू कर सकता है. पिछले साल इस म्‍यूचुअल फंड प्‍लान ने सिप इनवेस्‍टर्स को 6.85 फीसदी पूर्ण रिटर्न दिया था. वहीं इस अवधि में इसके वार्षिक रिटर्न की दर 12.98 फीसदी रही है. अगर हम पिछले 2 वर्षों की बात करें तो पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड- डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ म्यूचुअल फंड ने 56 प्रतिशत पूर्ण रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. वहीं, इस अवधि में वार्षिक रिटर्न करीब 49.50 फीसदी रहा है. पिछले पांच वर्षों में भी इस फंड से शानदार मुनाफा निवेशकों ने कमाया है. इसने इस अवधि में 104.50 फीसदी पूर्ण रिटर्न दिया है, जबकि वार्षिक आधार पर अगर रिटर्न की बात करें तो वह दर 29 फीसदी है.

ये भी पढ़ें :  Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा को रोजाना हो रहा 88 करोड़ का नुकसान, अरबपतियों की लिस्‍ट से हुए बाहर

म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर
वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस म्यूचुअल फंड एसआईपी प्लान में प्रति माह ₹10,000 का निवेश किया होता, तो उसका ₹10,000 मासिक निवेश एक साल में ₹1.25 लाख तक बढ़ जाता. वहीं इसमें लगाए 1 लाख रुपये तीन साल में 6.49 लाख रुपये बन जाते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस फंड में एसआईपी के जरिए 10,00 रुपये महीने का निवेश किया था तो आज उसके निवेश का मूल्‍य 11.98 लाख रुपये हो चुका है.

Tags: Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs, Systematic Investment Plan (SIP)

image Source

Enable Notifications OK No thanks