अडानी ग्रुप का यह शेयर रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी गिर गया था, आज 10 % का अपर सर्किट लगा, जानिए डिटेल


Adani Wilmar share Price: देश में फॉर्च्यून तेल बनाने वाली अडानी ग्रुप की अडानी विल्मर ( Adani Wilmar, NS:APSE ) के शेयरों में आज निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. आज बुधवार को अडानी विल्मर के शेयर एनएसई में अपर सर्किट लगने के बाद 345 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.

इसी महीने कंपनी के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी नीचे गिर गए थे. 11 फरवरी 2022 को इसकी शेयर प्राइस 419.9 रुपए थी. कल मंगलवार यानी 22 फरवरी के इसके शेयरों की कीमत 314 रुपए पर क्लोज हुई थी. आज यह 10 फीसदी यानी 31.40 अंक बढ़कर 345 रुपए पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 2026 तक एक अरब होगी, जानिए वजह

8 फरवरी, 2022 को एनएसई पर 227 रुपये / शेयर पर लिस्टेड होने के बाद इस FMCG शेयर ने निवेशकों को 10 दिन के भीतर ही लगभग 85 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया था.

इसी महीने लिस्ट हुई थी कंपनी
अडानी विल्मर का आईपीओ पिछले महीने ही आया था. अपने 3,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया था. मतलब ये कि जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है, उनके पास 230 रुपए तक के भाव पर कंपनी का शेयर होगा. कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद हो गया था. शेयर बाजार में अडानी विल्मर की लिस्टिंग 8 फरवरी को हुई थी.

अडानी विल्मर की बात करें तो अडानी समूह और सिंगापुर स्थित विल्मर समूह के बीच 50:50 का ज्वाइंट वेंचर है. फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद बेचने वाली अडानी विल्मर, गौतम अडानी की 7वीं कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्टेड है.

Tags: Adani Group, Edible oil, Gautam Adani, Stock return, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks