एक साल में 44 पैसे से 77 रुपये पर पहुंचा ये स्टॉक! 1 लाख को बना दिया 2 करोड़, क्या आपने खरीदा?


नई दिल्ली. पेनी स्टॉक (penny stock) में वैसे तो पैसे लगाना काफी जोखिम भरा होता है लेकिन रिटर्न देने के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है. साल 2021 में कई अच्छे फंडामेंटल वाले पेनी स्टॉक्स (Penny stocks) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न (multibagger stock return) देकर चौंका दिया है. इसी में से एक है इक्विप सोशल इंपैक्ट टेक्नोलॉजीज (Equippp Social Impact Technologies) का स्टॉक.

इक्विप सोशल इंपैक्ट टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने एक साल में अपने शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दिया है. जिस निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में पैसा लगाया वह आज मालामाल हो गए.

एक साल में दिया 19,275% रिटर्न
इक्विप सोशल इंपैक्ट टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने एक साल में अपने शेयरधारकों को 19,275% रिटर्न दिया है. 19 फरवरी, 2021 को पेनी स्टॉक 0.40 रुपये था, जो 21 फरवरी 2022 को बीएसई पर 77 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: ₹1 लाख लगाकर शुरू करें ये कारोबार, हर महीने होगी ₹8 लाख तक की कमाई, सरकार करेगी मदद

एक लाख बन गए 1.93 करोड़
जिस निवेशक ने एक साल पहले इक्विप सोशल इंपैक्ट टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे उसके एक लाख आज 1.93 करोड़ रुपये में बदल गए होंगे. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 13.39% चढ़ा है. हालांकि, इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर में 27.18 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में स्टॉक 10.64% नीचे है.

जानिए कंपनी के बारे में
स्टॉक 200 दिन की चलती औसत से अधिक लेकिन 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन और 100 दिन की चलती औसत से कम है. फर्म के कुल 5,700 शेयरों ने बीएसई पर 4.29 लाख रुपये का कारोबार किया. फर्म का मार्केट कैप 793.83 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक का शानदार प्रदर्शन फर्म की वित्तीय स्थिति के अनुरूप नहीं है.

एग्री-बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में काम करती है. कंपनी फसलों की उपज क्षमता बढ़ाने के लिए जैव-उर्वरक, जैव-कीटनाशक, सूक्ष्म पोषक तत्व, कीटनाशक और कवकनाशी में माहिर है. इक्विप सोशल इंपैक्ट टेक्नोलॉजीज भारत में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है.

Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Multibagger stock 2021, Share market, Stock return, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks