बजट में खरीदना है नया फोन? छप्परफाड़ डिस्काउंट का साथ दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है Redmi 10 की सेल


नई दिल्ली। Redmi 10 Sale On Flipkart: भारत में कुछ ही दिन पहले एक नया और बजट फोन लॉन्च किया गया था जिसका नाम Redmi 10 है। इस फोन को 6000mAh की बैटरी, 6 जीबी तक की रैम, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इस फोन को आप Flipkart से खरीद पाएंगे। इसकी कीमत की बात करें तो यह 10,999 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं कि सेल में Redmi 10 के साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

REDMI 10 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिए्ंट की कीमत 16,999 रुपये है जिसे 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिए्ंट की कीमत 14,999 रुपये है जिसे 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर भी 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने न्यूनमत 382 रुपये का भुगतान करना होगा।

REDMI 10 के फीचर्स: इस फोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बैटरी की बात करें तो फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks