Toyota लॉन्च करेगी इस सस्ती कार का CNG वेरिएंट, फीचर्स भी हैं शानदार, जानें कीमत


नई दिल्‍ली. टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motor) ने हाल ही में न्यू प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में 2022 टोयोटा ग्लैंजा (2022 Toyota Glanza) लॉन्च किया है. अभी इसे सिर्फ एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, लेकिन नई खबर यह है कि टोयोटा जल्द ही इसका CNG वेरिएंट भी लॉन्च करने जा रही है. यह अगले महीने यानी अप्रैल में बाजार में आ सकता है.

2022 Toyota Glanza को कई शानदार फीचर्स के साथ फिर से उतारा गया है. इसमें टोयोटा कनेक्ट (Toyota Connect) टेक्नोलॉजी और एमेजॉन एलेक्सा (Amazon alexa) जैसे सपोर्ट दिए गए हैं. Toyota Glanza कार की एक्स-शोरूम कीमत (Toyota Glanza Price) 6.39 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये के बीच है. इसकी बुकिंग (Toyota Glanza Booking) 11,000 रुपये की राशि देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या किसी अधिकृत टोयोटा डीलरशिप पर की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Activa का मुकाबला करने आया TVS जुपिटर ZX स्‍कूटर, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास

टोयोटा ग्लैंजा 2022 का इंजन
टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza Engine) 2022 में इंजन 1.2 लीटर का फॉर सिलेंडर डुअल जेट K12N पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह इंजन 90 HP की पावर, 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है.

वॉयस असिस्टेंट भी है इसमें
टोयोटा ग्लैंजा 2022 भारत में मौजूद उन कारों में एक है, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एमेजॉन एलेक्सा का सपोर्ट मिलता है. इसकी मदद से ड्राइवर वॉयस कमांड के जरिए अपनी कार को एलेक्सा सपोर्ट डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ये हैं 5 सबसे सस्ती एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत सिर्फ 1.30 लाख रुपये से शुरू, देखें डिटेल्स

ट्रैक भी कर सकते हैं कार
टोयोटा कनेक्ट टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स अपनी कार को ट्रैक कर सकता है. साथ ही कार को लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा. इसके अलावा इसकी लाइट्स भी ऑन की जा सकती है. साथ ही स्क्रीन पर ये जरूरी जानकारी को चेक किया जा सकता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Cng car, Toyota Glanza

image Source

Enable Notifications OK No thanks