UGC NET Result 2022: आ गई नेट का रिजल्ट जारी होने की तारीख, यहां देखें नोटिस


नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने नेट परीक्षा के रिजल्ट जारी होने की तारीख (UGC NET Result 2021 Date) जारी कर दी है। यूजीसी नेट का रिजल्ट एक या दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। आयोग के अनुसार, वर्तमान में दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए यूजीसी नेट रिजल्ट (UGC NET Result 2022) जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। UGC NET के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।

इस हिसाब से नेट का रिजल्ट 17 या 18 फरवरी 2022 को जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार (Prof M Jagdesh Kumar) ने बताया है कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के रिजल्ट को लेकर यूजीसी और एनटीए साथ मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि अगले एक से दो दिन में यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया जाए।

UGC NET Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: उम्मीदवारों को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘UGC NET 2021 result’ लिंक (एक्टिव होने के बाद) पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड टाइप करके लॉग इन करना होगा। यूजीसी नेट 2021 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 4: इसे आप चेक कर सकेंगे।
स्टेप 5: इसके अलावा भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा?
UGC NET जून 2021 और दिसंबर 2020 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 20 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया था; दूसरा चरण 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक और तीसरा चरण 4 से 5 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड में हुआ था।

Source link

Enable Notifications OK No thanks