UP Board 10th Result 2022 Topper List: कानपुर के दो कॉलेज का दिखा दम, टॉप-25 में शामिल हैं इतने छात्र


UP Board 10th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा है. यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 88.18 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जिसमें 91.69 फीसदी लड़कियां, तो 85.25 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी है. इस बार 6.44 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुई हैं. पिछले साल यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 99.55 फीसदी लड़कियां और 99.52 फीसदी लड़के पास हुए थे. वहीं, टॉप 25 में कानपुर का दबदबा देखने को मिला है.

यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉप पोजिशन हासिल करने वाले प्रिंस पटेल (Prince Patel) का संबंध अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर रार कानपुर नगर से है. प्रिंस ने 600 में से 586 अंक लेकर टॉप किया है. टॉपर्स की लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर किरन कुशवाहा (Kiran Kushwaha) का नाम है. वह शिवाजी इंटर कॉलेज 782 अर्रा कानपुर नगर की छात्रा हैं. उनको 585 अंक मिले हैं.

टॉपर की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर पलक अवस्‍थी (583 अंक), नौवें नंबर पर मानसी वर्मा (582 अंक) और 10वें नंबर पर प्रांशी द्धिवेदी (582 अंक) हैं. इन तीनों स्‍टूडेंट्स का संबंध शिवाजी इंटर कॉलेज 782 अर्रा कानपुर नगर से है. इसके अलावा राज यादव (578 अंक) और शिवा (577 अंक) को भी टॉप 25 में जगह मिली है. यह दोनों अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर रार कानपुर नगर के छात्र हैं. कुल मिलाकर टॉप 25 में कानपुर नगर के अनुभव और शिवाजी इंटर कॉलेज के सात स्‍टूडेंट्स ने अपना नाम दर्ज कराया है.

Tags: UP Board, UP Board Results



Source link

Enable Notifications OK No thanks