UP Board 12th Result: 81% अंक आने से नाखुश छात्रा नहर में कूदी, सुसाइड नोट में लिखा ‘सॉरी मम्मी-सॉरी पापा…’


सीतापुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट (UP Board 10th Result) में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा है, लेकिन सीतापुर में कम नंबर आने के कारण एक छात्रा द्वारा नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली इलाके की रहने वाली गरिमा वर्मा ने 12वीं में 81 फीसदी अंक हासिल किए थे, लेकिन वह इससे खुश नहीं थी. इस वजह से उसने नहर में छलांग लगा दी. वहीं, पुलिस को छात्रा का बैग से सुसाइड नोट मिला है.

छात्रा गरिमा वर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘सॉरी मम्मी-सॉरी पापा!’ मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं. मैं विद्यार्थी जीवन से तंग आ गई हूं. सॉरी मम्मी-सॉरी पापा मुझे पता है यह गलत है, लेकिन मैं यह कदम उठाने जा रही हूं. मैं इस रिजल्ट के साथ नहीं जी सकती हूं.’ इसके साथ छात्रा ने लिखा, ‘हर पल हर घड़ी मुझे इसी रिजल्ट के साथ हर दिन चिंता में मरना पड़ेगा. हम जी नहीं सकते.’

up board result 2022, up board result, up result, up board 2022, up result 2022, result 2022, board result, board result 2022, sarkari result up board, up board result 10th, sarkari result up board 2022, up board result 2022 sarkari result, up board result 10, 10th result 2022 up board, up board result date, up board result 2022 date, up board result 2022 class 10, 12 result 2022 up board, upmsp, up board ka result, up board result 2022 class 12, upmsp result, up board 12th result, upmsp result 2022

गरिमा वर्मा के बैग से यह सुसाइड नोट मिला है.

छात्रा की तलाश में जुटे हैं गोताखोर
बहरहाल, नहर के नजदीक खेत में काम कर रहे एक व्‍यक्ति ने छात्रा को नहर में कूदता देखा था. इसके बाद उसने छात्रा के बैग में किताब पर लिखे मोबाइल नंबर से उसके परिजनों और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नहर के किनारे से छात्रा की साइकिल और बैग बरामद किया. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में छात्रा की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसको कोई पता नहीं चला है. जानकारी के मुताबिक, छात्रा रविवार को कोचिंग जाने के लिए घर से साइकिल लेकर निकली थी और खुदकुशी करने के मकसद से रास्ते में शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी. इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, 12वीं में 81 फीसदी अंक हासिल करने के बाद गरिमा वर्मा द्वारा उठाए गए इस कदम की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

Tags: Sitapur police, UP Board, Up board result 2022



Source link

Enable Notifications OK No thanks