UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड पेपर लीक के बावजूद 51 जिलों में हुई अंग्रेजी की परीक्षा, जानिए क्या है वजह?


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 30 Mar 2022 07:24 PM IST

सार

UP Board 12th Paper Leak: यूपीएमएसपी ने 24 जिलों में द्वितीय पाली में निर्धारित अंग्रेजी विषय की परीक्षा के शुरू होने से पहले ही, उसे रद्द करने की घोषणा कर दी। जबकि शेष 51 जिलों में यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय का पेपर यथावत लिया गया है। आखिर ऐसा क्यों? 

ख़बर सुनें

UP Board 12th Paper Leak: यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हो गया है। पेपर लीक के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी ने 24 जिलों में द्वितीय पाली में निर्धारित अंग्रेजी विषय की परीक्षा के शुरू होने से पहले ही, उसे रद्द करने की घोषणा कर दी। जबकि शेष 51 जिलों में यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय का पेपर यथावत लिया गया है।
ऐसे में आपके मन में भी कुछ सवाल कौंध रहे होंगे कि 24 और 51 जिलों में परीक्षा को लेकर अलग-अलग मानदंड अपनाए जाने की वजह क्या है? क्यों सिर्फ 24 जिलों में ही परीक्षा रद्द की गई? तथा यूपीएमएसपी ने शेष 51 जिलों में परीक्षा रद्द क्यों नहीं की गई? तो चिंता मत कीजिए हम यहां आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है? आइए जानते हैं – 
 

चार सेट में बनाए जाते हैं पेपर, दो सीरीज के निरस्त हुए
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सामान्य तौर पर परीक्षा के लिए चार से पांच सेट में पेपर तैयार किए जाते हैं। यूपीएमएसपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रश्न पत्र के लीक की आशंका के कारण कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय की सीरीज-316 ईडी तथा 316 ईआई सीरीज के पेपर निरस्त किए गए हैं। ध्यान देने वाले बात यह है कि बोर्ड की ओर से इन सीरीज के पेपर जिन 24 जिलों में भेजे गए थे, सिर्फ उन्हीं जिलों में परीक्षा रद्द की गई है।  

यह भी पढ़ें : UP Board 2022 Paper Leak: 12वीं अंग्रेजी के 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज के पर्चे लीक, जानिए क्या हैं ये कोड

क्या होती है पेपर सीरीज? 
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की ओर से परीक्षाओं को बेहतरीन और गोपनीय तरीके से संचालित करने के लिए प्रश्न पत्रों के लिए एक कोड सीरीज तैयार की जाती है। प्रत्येक विषय के पेपर पर एक कोड सीरीज प्रिंट की जाती है। प्रश्न पत्र के अगर चार सेट हैं तो चारों पर अलग सीरीज के कोड होंगे। इसी संख्या के आधार पर परीक्षा में प्रश्न पत्रों का वितरण होता है।
 

पेपर लीक के बावजूद यूपी 51 जिलों में कैसे हुई परीक्षा?

वहीं, अब आप सोच रहे होंगे कि पेपर लीक के बावजूद 51 जिलों में परीक्षा कैसे आयोजित की गई तो बता दें कि बुधवार को परीक्षा के लिए निर्धारित जो पेपर लीक हुए हैं उन पर सीरीज-316 ईडी तथा 316 ईआई अंकित थी। इसके आधार पर बोर्ड अधिकारियों ने तुरंत पता लगा लिया कि किस-किस जिले से संबंधित प्रश्न पत्र लीक हुए हैं। ऐसे में सिर्फ उन्हीं के पेपर निरस्त किए गए हैं। बाकी 51 जिलों में दूसरी सीरीज के प्रश्न पत्र भेजे गए थे, इसलिए वहां परीक्षा पूर्ववत आयोजित की गई। 

यह भी पढ़ें : UP Board Paper Leak: पेपर के चार सेट, सील को लेकर भी तमाम नियम, फिर कैसे लीक कैसे हो जाता है पेपर?

विस्तार

UP Board 12th Paper Leak: यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हो गया है। पेपर लीक के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी ने 24 जिलों में द्वितीय पाली में निर्धारित अंग्रेजी विषय की परीक्षा के शुरू होने से पहले ही, उसे रद्द करने की घोषणा कर दी। जबकि शेष 51 जिलों में यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय का पेपर यथावत लिया गया है।

ऐसे में आपके मन में भी कुछ सवाल कौंध रहे होंगे कि 24 और 51 जिलों में परीक्षा को लेकर अलग-अलग मानदंड अपनाए जाने की वजह क्या है? क्यों सिर्फ 24 जिलों में ही परीक्षा रद्द की गई? तथा यूपीएमएसपी ने शेष 51 जिलों में परीक्षा रद्द क्यों नहीं की गई? तो चिंता मत कीजिए हम यहां आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है? आइए जानते हैं – 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks