UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड के नतीजों में हो सकती है देरी, जानें कब तक हो सकते हैं जारी


UP Board 10th, 12th Result 2022 Latest Update: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट (UP Board Result 2022) का इंतजार थोड़ा और लंबा हो सकता है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के छूटे हुए प्रैक्टिकल का आयोजन 17 मई से 20 मई के बीन होना है। प्रैक्टिकल खत्म होने के बाद सभी के मूल्यांकन कर मार्क्स अपलोड किए जाएंगे और रिजल्ट तैयार होगा। जिन छात्रों के प्रैक्टिकल छूट गए थे उनको छोड़कर सभी छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।

उम्मीद की जा रही है कि बचे हुए छात्रों के मूल्यांकन और मार्क्स अपलोड करने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जून के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा एक साथ होगी। 47 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है।

UP Board 10th, 12th Result 2022 इन वेबसाइट्स पर होगा जारी

upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upresults.nic.in

UP Board 10th, 12th Result 2022 इन स्टेप्स से देख पाएंगे रिजल्ट

स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।

बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल 2022 तक चली थी। कुल 51,92,689 छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, लगभग 4 लाख उम्‍मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 47,75,749 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 10वीं कक्षा में 25,25,007 स्टूडेंट शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा की बात करें तो इसमें 22,50,742 स्टूडेंट शामिल हुए थे।

Top 10 Engineering Colleges in India: ये हैं भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

Source link

Enable Notifications OK No thanks