UP Board Result 2022: बोर्ड के 47 लाख छात्रों के लिए कुछ ही दिनों में जारी होगा रिजल्ट, ये रही वेबसाइट की लिस्ट


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कुछ ही दिनों में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2022) घोषित करेगा। बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरा कर चुका है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे। बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड करेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि जून अंत में नतीजे (UP Board 1oth, 12th result 2022) आएंगे लेकिन बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल जानकारी आना अभी बाकी है।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लगभग 50 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 47 लाख छात्र ही परीक्षा (UP Board 10th, 12th Exam 2022) में शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा में 27.8 लाख छात्र और 12वीं की परीक्षा 24.1 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। करीब 4 लाख छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा राज्य के 8,373 सेंटर पर आयोजित की गई थी।

इन वेबसाइट्स पर बोर्ड करेगा रिजल्ट जारी।
1- upmsp.edu.in
2- upresults.nic.in
3-upmspresults.up.nic.in

नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे रिजल्ट..
UPMSP Board 10th, 12th Result 2022 यूं कर पाएंगे चेक

स्टेप 1– छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- होमपेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर आदि क्रेडेंशियल भरें।
स्टेप 4- अपना क्रेडेंशियल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6- भविष्य के इस्तेमाल के लिए अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।

Top 10 Engineering Colleges in India: ये हैं भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

Source link

Enable Notifications OK No thanks