यूपी चुनाव: डिंपल यादव के जंग वाले बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- हां मैं योगी हूं


09:36 AM, 28-Feb-2022

UP Election : डिंपल यादव पर सीएम योगी का पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव पर पलटवार किया है। योगी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘हां मैं भगवाधारी हूं।’ इस ट्वीट के साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने भाषण का एक वीडियो भी शेयर किया है।

 इसमें उन्होंने डिंपल यादव के बयान का जिक्र करते हुए बगैर किसी का नाम लिए कहा ‘एक बात मुझे बहुत खटकी है। आपने सपा के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे। वो बयान सृष्टि का भी अपमान है। सनातन धर्म और संत समाज का भी अपमान है। भगवा को उन्होंने जंग के साथ जोड़ा है, लेकिन हां, मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं। हर उत्तर प्रदेशवासी कहेगा, हम भगवाधारी हैं। इसलिए बोलेंगे क्योंकि ये भगवा सृष्टि की ऊर्जा का रंग है। सूर्योदय जब होता है तब भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही होता है।’

डिंपल ने क्या कहा था?

डिंपल ने भगवा को जंग लगे लोहे की तरह बताया था। कहा था, ‘ये जो डबल इंजन की सरकार है। जब इंजन में जंग लग जाता है, जंग का रंग क्या होता है? मुझे लगता है जिस रंग के हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री कपड़े पहनते हैं उसी रंग का होता है तो ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है।’

 

09:27 AM, 28-Feb-2022

UP Election 5th Phase: प्रयागराज आमने-सामने की लड़ाई में फंसे दिग्गज

विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को मतदाताओं ने कई दिग्गज नेताओं का भविष्य ईवीएम में बंद कर दिया। इस बार भी मतदान प्रतिशत करीब पिछली बार जैसा है लेकिन शहर की तीनों सीट पर आमने-सामने की लड़ाई है।

मतदान प्रतिशत के भी अपने-अपने तरीके से निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं। ऐसे में शहर दक्षिणी से भाजपा उम्मीदवार नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पश्चिमी के सिद्धार्थनाथ सिंह के लिए चुनाव कठिन माना जा रहा है। इनके अलावा करछना से सपा के उज्जावल रमण सिंह को भी कड़ी टक्कर मिल रही है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

 

09:12 AM, 28-Feb-2022

यूपी चुनाव: डिंपल यादव के जंग वाले बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- हां मैं योगी हूं

फाजिलनगर : रोमांचक मुकाबले के बने आसार, सपा-भाजपा के लिए सीट बनी प्रतिष्ठा का सवाल

फाजिलनगर विधानसभा सीट पर इस बार विधानसभा चुनाव काफी रोचक दिख रहा है। भाजपा छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य पर सपा ने दांव लगाया है। उनके आने के बाद से सपा से ही लंबे समय से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी बगावती तेवर दिखाते हुए मौर्य के मुकाबले में बसपा से चुनाव मैदान में आ डटे। भाजपा ने विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के बजाय उनके पुत्र सुरेंद्र कुशवाहा पर भरोसा जताया है। कांग्रेस से सुनील उर्फ  मनोज सिंह उम्मीदवार हैं। सियासी पंडितों का मानना है कि इस सीट पर लड़ाई रोमांचक है। ऐसे में अप्रत्याशित नतीजे आ सकते हैं। बहरहाल, सपा और भाजपा के शीर्ष नेता इस सीट को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…



Source link

Enable Notifications OK No thanks