UP MLC Election 2022: प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हुए संपन्न, 12 अप्रैल को घोषित होंगे परिणाम


अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 09 Apr 2022 06:52 PM IST

सार

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए मतदान सम्पन्न हो गया है। सभी सीटों पर सपा व भाजपा के बीच मुकाबला है। शनिवार को 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ।

विधान परिषद चुनाव में वोट डालने के बाद लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक राजेश्वर सिंह व अन्य।

विधान परिषद चुनाव में वोट डालने के बाद लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक राजेश्वर सिंह व अन्य।
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए शनिवार शाम चार बजे तक मतदान पूरा हो गया। चुनाव परिणाम की घोषणा 12 अप्रैल को की जाएगी। शनिवार को 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है।

चुनाव में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर प्राधिकारी निवार्चन क्षेत्र में सहारनपुर में 96.87 प्रतिशत, शामली में 97.54 प्रतिशत और मुजफ्फरनगर में 95.67 प्रतिशत मतदान हुआ। मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चार जिलों में अमरोहा में सर्वाधिक 99 फीसदी और बिजनौर में सबसे कम 96 फीसदी मतदान हुआ। सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मुरादाबाद में 98 तो संभल में 97 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया।

इसी तरह कानपुर-फतेहपुर में शाम चार बजे तक 97.38 फीसदी मतदान हुए। यहां कुल 1563 वोट पड़े, जिनमें 928 पुरूष और 634 महिला मतदान शामिल रहे। झांसी-ललितपुर-जालौन सीट पर 98.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सर्वाधिक मतदान ललितपुर में 99.12 प्रतिशत हुआ। जबकि, जालौन में 98.94 तथा झांसी में 98.71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, भदोही और चंदौली जिले में बनाए 26 बूथों पर चार बजे तक 98.52 फीसदी मतदान हुआ। वाराणसी में 97.97, भदोही में 98.67 और चंदौली में सबसे ज्यादा 99.01 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।

मत के बदले रुपये देने के आरोप में तीन गिरफ्तार
चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को वोट देने के लिए मतदाताओं में रुपये बांटने के आरोप में लालगंज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों लोग उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दौरान थानाक्षेत्र के छिबरा गांव में रुपये बांटते पकड़े गए। इनके पास से पांच हजार रुपये नकद बरामद किया गया है साथ ही इनके चार पहिया वाहन को सीज कर दिया गया है।

विस्तार

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए शनिवार शाम चार बजे तक मतदान पूरा हो गया। चुनाव परिणाम की घोषणा 12 अप्रैल को की जाएगी। शनिवार को 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है।

चुनाव में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर प्राधिकारी निवार्चन क्षेत्र में सहारनपुर में 96.87 प्रतिशत, शामली में 97.54 प्रतिशत और मुजफ्फरनगर में 95.67 प्रतिशत मतदान हुआ। मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चार जिलों में अमरोहा में सर्वाधिक 99 फीसदी और बिजनौर में सबसे कम 96 फीसदी मतदान हुआ। सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मुरादाबाद में 98 तो संभल में 97 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया।

इसी तरह कानपुर-फतेहपुर में शाम चार बजे तक 97.38 फीसदी मतदान हुए। यहां कुल 1563 वोट पड़े, जिनमें 928 पुरूष और 634 महिला मतदान शामिल रहे। झांसी-ललितपुर-जालौन सीट पर 98.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सर्वाधिक मतदान ललितपुर में 99.12 प्रतिशत हुआ। जबकि, जालौन में 98.94 तथा झांसी में 98.71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, भदोही और चंदौली जिले में बनाए 26 बूथों पर चार बजे तक 98.52 फीसदी मतदान हुआ। वाराणसी में 97.97, भदोही में 98.67 और चंदौली में सबसे ज्यादा 99.01 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।

मत के बदले रुपये देने के आरोप में तीन गिरफ्तार

चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को वोट देने के लिए मतदाताओं में रुपये बांटने के आरोप में लालगंज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों लोग उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दौरान थानाक्षेत्र के छिबरा गांव में रुपये बांटते पकड़े गए। इनके पास से पांच हजार रुपये नकद बरामद किया गया है साथ ही इनके चार पहिया वाहन को सीज कर दिया गया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks