UPTET 2021 Result Date: आज नहीं आएगा यूपीटेट का रिजल्ट, अब इस तारीख के बाद होगा जारी


UPTET 2021 परीक्षा के रिजल्ट में देरी हुई है। यूपीटेट का रिजल्ट (UPTET Result 2021) अब मार्च में जारी किया जाएगा। राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट (UPTET 2021 Result) 10 मार्च के बाद घोषित होगा। सचिव अनामिका सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को भेजे पत्र में कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 फरवरी को आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रिजल्ट को स्थगित करने की सिफारिश की है।

अगर शेड्यूल के हिसाब से देखे तो आज यूपीटेट का रिजल्ट जारी होना था। हालांकि यह भी कहा गया था कि फाइनल आंसर-की 23 फरवरी को जारी कर दी जाएगी, लेकिन फाइनल आंसर-की भी अब तक नहीं आई है। बता दें कि UPTET 2021 परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी। शुरुआत में परीक्षा 28 नवंबर 2021 को निर्धारित थी, लेकिन एक कथित पेपर लीक के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

यूपीटेट परीक्षा में रजिस्टर्ड 21,65,179 उम्मीदवारों में से कुल 18,22,112 शामिल हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में रजिस्टर्ड 12,91,627 उम्मीदवारों में से 10,73,302 उपस्थित हुए। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए रजिस्टर्ड 8,73,552 उम्मीदवारों में से 7,48,810 उपस्थित हुए।

इस परीक्षा की आंसर की 27 जनवरी 2022 को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 1 फरवरी तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अनुमति दी गई थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

UPTET Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1. सबसे पहले UPEB की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध UPTET 2021 Result लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. UPTET उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और ओटीपी दर्ज करें और अपना रिजल्ट देखें।

स्टेप 4. रिजल्ट डाउलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks