UPTET Final Answer key: आज जारी होगी यूपीटेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की, यूं कर पाएंगे डाउनलोड


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की फाइनल आंसर-की (UPTET 2021 Final Answer Key) आज जारी की जा सकती है। यूपीटेट की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट – updeled.gov.in पर जारी की जाएगी। UPTET 2021 की प्रोविजनल आंसर-की 27 जनवरी 2022 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 1 फरवरी तक इस पर आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। फाइनल आंसर-की के जारी होने के बाद 25 फरवरी को यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

यूपीटीईटी 2021 के लिए कुल 21 लाख 65 हजार 179 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से प्राथमिक स्तर पर 12 लाख 91 हजार 627 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8 लाख 73 हजार 552 उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 10 लाख 73 हजार 302 उम्मीदवारों (83.09 प्रतिशत) ने परीक्षा दी थी। इसी तरह, प्राथमिक स्तर पर 7 लाख 48 हजार 810 (85.72 प्रतिशत) उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

UPTET 2021 Final Answer Key इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले UPTET की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए UPTET 2021 Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
स्टेप 4: अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक के चलते इसे बाद में 23 जनवरी 2022 को आयोजित किया गया था। उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

UPTET 2021 Result इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: UPTET की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए UPTET Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद मांगी गई जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें।
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks